नज़रिया न्यूज़, विकास प्रकाश, अररिया।
अररिया थाना क्षेत्र के चातर पंचायत के मुखिया पुत्र के द्वारा एक लड़की को यौन शोषण कर मंदिर में शादी रचा कर छोड़ने के मामले में पीड़िता के लिखित आवेदन पर महिला थाना में कांड दर्ज किया गया है । दर्ज कांड में पीड़िता के द्वारा बतलाई गई है कि करीब 2 माह पूर्व वे खेत पर पशु चारा के लिए घास काटने गई थी कि उसे अकेली पाकर विपक्षी नितीश कुमार ऋषिदेव, उम्र करीब 20 वर्ष पिता-प्रदीप ऋषिदेव, साकिन-बड़ी लहटोरा वार्ड नं0 4, चातर, थाना वो जिला-अररिया ने चाकू की नोक पर उसे डरा धमका कर जबरन उसके साथ बलात्कार किया और मोबाइल से उसका अशलील फोटो बना लिया। उन्होंने आगे बताई है कि वे रोने लगी तो लड़का ने उसे शादी करने का वचन दिया और धमकी दिया कि इस बारे में किसी से मत कहना वरना फोटो इन्टरनेट पर वायरल करके कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ेंगे। और इस प्रकार उसे ब्लैक मेल करके उक्त नितीश कुमार ऋषिदेव ने कई दफा अलग-अलग स्थानों पर बलात्कार किया।
दिनांक 09.01.2024 रोज मंगलवार को भगवान को साक्षी मानकर जलालगढ़ रेलवे स्टेशन (पूर्णियाँ) के निकट दुर्गा मन्दिर में वे दोनों विवाह कर लिए और हिन्दु धर्म और परम्परा के अनुसार नितीश कुमार ऋषिदेव ने उसकी मांग में सिन्दुर दान कर मंगलसूत्र पहनाया और कई उपहार दिये। मन्दिर से निकल कर पति नितीश कुमार ऋषिदेव ने उसे अपने साथ कसबा गाँधी चौक (पूर्णियाँ) स्थित अपने मौसेरी बहन के यहां एक दिन रखा और फिर वे अपने-अपने घर आ गए और वे अपने परिजनों को उक्त घटनाक्रम की जानकारी दी। समाज में बात फैलने पर दिनांक – 25.01.2024 को समय करीब 03:00 बजे दिन में विपक्षी (2) प्रदीप ऋषिदेव (50 वर्ष) पिता-बोरहन ऋषिदेव (लड़का का पिता) (3) वीणा देवी (45 वर्ष) पति-प्रदीप ऋषिदेव (लड़का की माता और वर्तमान मुखिया ग्राम पंचायत राज चातर) (4) अमन ऋषिदेव (24 वर्ष) पिता-प्रदीप ऋषिदेव (लड़का का भाई), सभी साकिन-बड़ी लहटोरा वार्ड नं0-04, चातर (5) मो० इम्तियाज आलम (50 वर्ष) पिता-मो० जलाल उद्दीन (मुखिया वीणा देवी का विशेष कार्यकर्ता और निजी सलाहकार), साकिन-छोटी लहटोरा वार्ड नं0-04, चातर सभी थाना+जिला-अररिया तथा 4-5 अज्ञात लोग नाजायज समूह बनाकर उसके घर पर आ गए और सामूहिक रूप से गाली-गलौज कर उसके गले से पवित्र मंगल सूत्र छीनने का प्रयास किया तथा साक्ष खत्म करने की नियत से जबरन उसे अज्ञात दवाई खिलाने का असफल प्रयास किया। उसके पिता-विद्यानन्द ऋषिदेव एवं माता-लूसिया देवी एवं अन्य ने मना किया तो सबों ने मुखिया वीणा देवी के आदेश पर हम सब को लात मुक्का से मार-पीट किया और मुखिया ने धमकी दिया कि हम मुखिया हैं, थाना पुलिस मेरे इशारे पर चलता है। हम जो चाहेंगे वही होगा। शादी की बात भूल जाओ और रूपया लेकर मामला रफा-दफा करो। हमारे विरोध करने पर विपक्षी मो इम्तियाज आलम ने सबके सामने जाति सूचक शब्दों के साथ गाली-गलौज करते हुए धमकी दिया कि साले माधरचोत नीच जाति के हरिजन, तुमलोगों का मन बहुत बढ़ गया है, सबको घर में बन्द करके आग लगाकर जान से मार डालेंगे और इसी के साथ मो० इम्तियाज आलम ने मेरा और प्रदीप ऋषिदेव एवं अमन ऋषिदेव ने मेरी मां लुसिया देवी का पहना हुआ कपड़ा चीर फाड़ कर बेनग्न कर दिया। इसी बीच जमा हुए गवाहन लोगों ले बीच बचाव कर मामला शान्त कराए तथा घटना को देखा व सुना।























