– शारीरिक संबंध बनाने के बाद रचाई शादी अब रखने से कर रहा इनकार, थाने में शिकायत
– आरोपी युवक चातर पंचायत के वर्तमान मुखिया का है पुत्र, मंदिर में की है शादी
नजरिया न्यूज अररिया। अररिया प्रखंड क्षेत्र के एक गांव में पशु का चारा लाने खेत गई एक युवती से गांव के ही युवक ने जबरन दुष्कर्म करने की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद युवती का अश्लील वीडियो बनाकर फेसबुक और युटुब पर वायरल करने की धमकी दी गई। लोक लाज के भय से युवती यह बात अपने परिजनों को नहीं बताई। लेकिन इसका फायदा उठाते हुए आरोपी युवक ने कई बार युवती से शारीरिक संबंध बनाया। इसके बाद आरोपी युवक नीतीश कुमार ऋषिदेव ने युवती को जलालगढ़ रेलवे स्टेशन स्थित मंदिर ले गया और वहां उनसे शादी रचा ली। घटना दो माह पूर्व की है। इसके बाद कुछ दिनों तक अपने साथ अपनी बहन के घर पर रखा। आपको बता दें कि युवती और उसका पति नीतीश कुमार ऋषिदेव जब घर आया तो पूरे मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी। समाज में बात फैलने के बाद आरोपी युवक के माता-पिता ने युवती को रखने से साफ़ इनकार कर रहा है। घटना को लेकर युवती ने गुरुवार को महिला थाना में आवेदन देकर आरोपी युवक व उनके परिजनों के खिलाफ कार्रवाई कर न्याय की मांग की है।
बताया जाता है कि आरोपी युवक नीतीश कुमार ऋषिदेव अररिया प्रखंड के चातर पंचायत वार्ड संख्या 3 की मुखिया बीना देवी का पुत्र है। महिला थाना में दिये आवेदन में युवती ने लिखा है कि समाज में बात फैलने पर 25 जनवरी को नीतीश के पिता प्रदीप ऋषिदेव, सास वीणा देवी, देवर अमन ऋषिदेव, मो इम्तियाज आलम व चार-पांच अज्ञात लोग समूह बनाकर उनके घर पर आया और सामूहिक रूप से गाली-गलौज कर मेरे गले से मंगलसूत्र छीनने का प्रयास किया। उनलोगों ने मारपीट करते हुए धमकी दिया कि वे मुखिया हैं। वहीं इस मामले में प्रभारी महिला थानेदार मधु कुमारी ने कहा कि आवेदन मिला है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।























