= 2025के बजट में करौदीकलां विकास खंड मुख्यालय के भवन के लिए आवंटित हो सकता है बजट-जिला प्रशासन से मांगा गया था प्रस्ताव
= ग्राम पंचायत पहाड़कलां में आवंटित किया गया है विकास खंड मुख्यालय करौदीकलां के लिए भूखंड, ग्राम प्रधान पहाड़पुरकलां अनीता ने दी जानकारी
= *सुश्री मायावती ने 2009 में मोतिगरपुर और करौदीकलां विकास खंड की स्थापना किया था, मोतिगरपुर विकास खंड क्षेत्र का मुख्यालय बन चुका है लेकिन करौदीकलां क्षेत्र का विकास खंड मुख्यालय धन की बांट जोह रहा है। सभी प्रतिनिधि उपेक्षित महसूस कर रहे हैं
दुर्केश सिंह, संपादकीय प्रभारी नजरिया न्यूज, 6 फरवरी
उत्तर प्रदेश सरकार के बजट से 2024में मेरी ग्राम पंचायत को विशेष योजना के तहत अन्नपूर्णा भवन मिला था। चालू वित्तीय वर्ष 2025के बजट में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से क्षेत्रीय विधायक राजेश गौतम ने क्षेत्र पंचायत कार्यालय करौदीकलां के लिए बजट आवंटन की मांग किया है। विकास खंड करौदीकलां के सभी प्रतिनिधि इस बाबत चल रही पहल की सफलता की कामना कर रहे हैं।
एक सवाल पर उन्होंने बताया कि 2009 में तत्कालीन विधायक भगेलूराम की अध्यक्षता में करौदीकलां विकासखंड क्षेत्र की स्थापना हुई थी। तब से दूसरे विभाग के छोटे से कमरे में क्षेत्र पंचायत करौदीकलां का कार्यालय चल रहा है। इसी क्षेत्र पंचायत के साथ स्थापित मोतिगरपुर क्षेत्र पंचायत को अपना कार्यालय भवन बहुत पहले मिल चुका है। शासन द्वारा जिला प्रशासन से क्षेत्र पंचायत कार्यालय के लिए भूमि आवंटन का विवरण मांगा गया था। क्षेत्र पंचायत मुख्यालय के लिए भूमि हमारे ही ग्राम पंचायत में आवंटित की गई है।
इससे पहले ग्राम पंचायत पहाड़पुरकलां की प्रधान श्रीमती अनीता देवी और ग्राम प्रधान पति पतिराम ने बताया कि 2024के बजट से ग्राम पंचायत पहाड़पुरकलां में अनेक
सुविधाएं विकसित की गईं। विशेष योजना अन्नपूर्णा भवन था। इस भवन का लोकार्पण 2025में पंचायतवासियों की मौजूदगी में क्षेत्रीय विधायक राजेश गौतम ने किया है।
ग्राम प्रधान पति पतिराम ने केंद्रीय बजट के विषय में पूछने पर कहा कि भारत सरकार ने
कुल 1.5 लाख करोड़ रुपये राज्यों आवंटित किए हैं। सबसे ज्यादा राशि उत्तर प्रदेश को दी गई है।
केंद्रीय बजट 2025 में दलित महिलाओं के कल्याण के लिए भी योजनाएं शामिल हैं। उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक दलित हैं। तकरीबन 22 प्रतिशत आबादी अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति की है।























