कुशेश्वरस्थान
कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के सुघराईन पंचायत वासियों की एक बैठक मंगलवार को उच्च विद्यालय के प्रांगण में हुई। जिसमें एक सूत्री मांग रोड नहीं तो वोट नहीं की मांग को लेकर विगत दो माह से चल रहे चरणबद्ध
आंदोलन की समीक्षा और आगे की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया।
जिसमें सर्वसम्मति से मांग के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान चलाने के साथ साथ प्रखंड कार्यालय तक मांग के समर्थन में बाइक रैली निकालने का निर्णय लिया गया। हस्ताक्षर अभियान लिए पंचायत के सभी वार्ड सदस्यों के नेतृत्व में ग्रामीण मिलकर लोगों से हस्ताक्षर कराएंगे।
मांग के समर्थन में मुख्य चुनाव आयुक्त, मुख्यमंत्री सहित संबंधित विभाग अधिकारियों को ग्रामीणों के हस्ताक्षर युक्त आवेदन पत्र दिए जाएंगे।
वहीं प्रखंड मुख्यालय तक मांग के समर्थन में बाइक रैली निकाली जाएगी। मालूम हो कि उक्त पंचायत के लोगों ने विगत तीन महीने से एसएच 56 में फकदोलिया से भाया पैई पोखर, जुरौना, लक्षमीनिया, सुघराईन होते हुए कमला बलान नदी के पश्चिमी तटबंध भरैन मुशहरी तक बारहमासी ऊंची सड़क निर्माण कराने की मांग को लेकर चरणबद्ध आंदोलन चला रहे हैं
और मांग पूरी नहीं होने पर 2025 के विधानसभा चुनाव का वहिष्कार करने का एलान कर रखा है। बैठक में सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।















वहीं प्रखंड मुख्यालय तक मांग के समर्थन में बाइक रैली निकाली जाएगी। मालूम हो कि उक्त पंचायत के लोगों ने विगत तीन महीने से एसएच 56 में फकदोलिया से भाया पैई पोखर, जुरौना, लक्षमीनिया, सुघराईन होते हुए कमला बलान नदी के पश्चिमी तटबंध भरैन मुशहरी तक बारहमासी ऊंची सड़क निर्माण कराने की मांग को लेकर चरणबद्ध आंदोलन चला रहे हैं
और मांग पूरी नहीं होने पर 2025 के विधानसभा चुनाव का वहिष्कार करने का एलान कर रखा है। बैठक में सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।









