नजरिया न्यूज़ पूर्णिया बिहार। दहेज उत्पीड़न को लेकर कई घटनाये सामने आती रहती है और इनको अंजाम देने वाले दहेज के लालची स्वतंत्र विचरण करते हैं। हाल ही में दहेज उत्पीड़न को लेकर एक घटना सामने आई और यह घटना अररिया ओमनगर की रहने वाली रीमा कुमारी की है। और इनकी शादी पूर्णिया मरंगा लाइन बस्ती, अमरूद बगान के निवासी केशव कुमार के साथ हुआ। ईन दोनो के शादी के तुरंत बाद दहेज को लेकर ससुराल वालों से विवाद होते रहता था। शादी के कुछ महीनों के बाद दिनांक 02-12-2024 को रीमा के देवर सूरज कुमार नें अपने परिवार के सदस्यों के साथ सामुहिक रूप से अपनी भाभी रीमा कुमारी को चाकू से कई जगहों पर लगातार 12 से 13 बार गोद गोद कर बेरहमी से मार डाला।
इस घटना को अंजाम देने वाले के ऊपर मृतक का भाई नीतेश कुमार मरंगा थाना में केश भी दर्ज किया गया जिसमें मृतक रीमा देवी के देवर सूरज कुमार को गिरफतार करके न्याय हिरासत में भेज दिया। और बांकी के आरोपी आज भी स्वतंत्र रूप से विचरण कर रहा है।
इनकी सूचना मृतक का भाई नीतेश कुमार ने विश्व हिन्दू युवा वाहिनी संघ अररिया के महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष ज्योति भगत को दिया। ज्योति भगत नें त्वरित कार्रवाई के लिए यह सूचना राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष गोस्वामी को दिया और बांकी आरोपियों के ऊपर कार्रवाई करने का अपील किया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष गोस्वामी नें सीमांचल प्रवक्ता दिलीप कुमार दीपक महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री खुशबु भारती महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सोनीका पहुंजा और अपनी टीम के साथ पूर्णिया एसपी और डीएसपी के मिलकर घटना का वृतांत बताया साथ ही निष्पक्ष जांच कर आरोपियों पर उचित कार्रवाई करने की मांग की।
पूर्णिया एसपी श्री कार्तिकेय कुमार नें राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष गोस्वामी के बातों को गंभीरता से सुना। साथ ही विश्वास दिलाते हुए कहा कि इस घटना को अंजाम देने वाले के कठोर कार्रवाई होगी इनके साथ जो भी संदिग्ध आरोपी होगी उनपर भी कार्रवाई होगी और कोई भी नहीं बक्सा जाएगा।
मौके पर बिहार प्रदेश महामंत्री खुशबू भारती पूर्णिया महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सोनीका पहुंजा अररिया जिला अध्यक्ष सुष्मिता कुमारी अररिया जिला उपाध्यक्ष ज्योति भगत पूर्णिया नगर सचिन नेहा कुमारी वार्ड अध्यक्ष मेघा कुमारी सीमांचल परबत्ता दिलीप कुमार दीपक जिला मीडिया प्रभारी गुरुदेव कुमार महलदार पूर्णिया जिला अध्यक्ष विजय कुमार और भी दर्जनों कार्यकर्ता मौके पर उपस्थित रहे।
कुर्साकांटा/अररिया – गायत्री शक्तिपीठ शांतिकुंज हरिद्वार से ज्योति अमृत कलश रथ कुआड़ी पहुंचा,लोगों ने की पूजा अर्चना
नजरिया न्यूज़ कुर्साकांटा। रंजन राज। मंगलवार को गाजे बाजे के साथ गायत्री शक्तिपीठ शांतिकुंज हरिद्वार से ज्योति अमृत कलश रथ...