नज़रिया न्यूज अररिया। विकाश प्रकाश। मॉडर्न स्पोर्ट क्लब अररिया द्वारा आयोजित तुफैल _सिब्तैन फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे मैच में जैदा युवा क्लब नेपाल की टीम ने सीधे मैच में पीबीके युवा क्लब रानीगंज को दो गोल से हराया , दोनों खेल मरान नेपाल की टीम ने किया जिन्हें मैन ऑफ द मैच बनाया गया। मॉडर्न स्पोर्ट क्लब द्वारा आयोजित इस फुटबॉल टूर्नामेंट में कुल आठ टीम हिस्सा ले रही है जिसका फाइनल मैच पंद्रह दिसंबर को इसी स्टेडियम में खेला जाएगा। क्लब के सचिव इश्तियाक आलम ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है.इस मैच में निर्णायक की भूमिका में बबलू मरांडी,अजय मरांडी और सदरे आलम शामिल हुए। मौके पर उध्घोश्क की भूमिका चांद आज़मी और जकी अख्तर अंसारी ने निभाई ,इस मौके पर मॉडर्न स्पोर्ट क्लब के उपाध्यक्ष जकी अख्तर अंसारी का जन्म दिन भी इसी स्टेडियम में केक काटकर धूमधाम से मनाया गया.कल का तीसरा मैच मॉडर्न स्पोर्ट क्लब अररिया और गोलाबारी फारबिसगंज के बीच खेला जाएगा ,इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष सत्यन शरण,सचिव इश्तियाक आलम ,पी आर ओ तंजील अहमद ,आनंद मोहन प्रसाद सिन्हा,शादाब शमीम वकार अहमद ,मु कैफ ,मोहतासिम अख्तर ,राजन अयान अहमद ,आरिज ,श्यान तस्लीम आदि मौजूद थे.इस मौके पर खेल का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि सह जोकीहाट विधायक प्रतिनिधि सादिक हाशमी उर्फ चिंपू ने किया उन्होंने कहा कि मानसिक और शारीरिक विकास के लिए खेल का काफी महत्व है।
पूर्णिया – विश्व हिंदू युवा वाहिनी संघ नें दहेज के कारण ससुराल वालों के द्वारा एक महिला के मौत पर पूर्णिया प्रशासन से निष्पक्ष जांच कर आरोपियों पर कठोर कार्रवाई करने का किया मांग
नजरिया न्यूज़ पूर्णिया बिहार। दहेज उत्पीड़न को लेकर कई घटनाये सामने आती रहती है और इनको अंजाम देने वाले दहेज...