नजरिया न्यूज / कुशेश्वर स्थान दरभंगा
कुशेश्वरस्थान प्रखंड में पैकस चुनाव की तिथि किया गया निर्धारित यह जानकारी निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ ललन कुमार चौधरी ने दी 3 बजे के समीप दिया है। उन्होंने बताया कि प्रखंड में पैक्स का चुनाव द्वितीय चरण में होगा। इसकी अधिसूचना 28 अक्टूबर को जारी किया जाएगा। वहीं, 13, 14 और 16 नवंबर तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। 17 एवं 18 नवंबर को संविक्षा, 20 नवंबर को अभ्यर्थी नाम वापसी ले सकते हैं और इसी दिन उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। मतदान 27 नवंबर को होगा। संभव हुआ तो मतगणना उसी दिन होगा या फिर 28 नवंबर को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची का प्रकाशन 25 अक्टूबर को जारी किया जाएगा।























