- उन्होंने कहा कि वह राज्य सरकार और केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि सीमांचल का अररिया, पूर्णिया, कटिहार और किशनगंज जिले के मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में तेजी से पैठ जमा रहे हैं। बांग्लादेशी घुसपैठियों की सघन जांच हो।
- बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए : सांसद प्रदीप कुमार सिंह
नजरिया न्यूज़। विवेक प्रकाश (अधिवक्ता सह पत्रकार)। अररिया में बांग्लादेशी नागरिक की गिरफ्तारी को लेकर अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि सीमांचल का यह इलाका बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए शरणस्थली बना हुआ है। इसकी जांच होनी चाहिए। बांग्लादेशी घुसपैठियों की सघन जांच होकर अवैध तरीके से इस क्षेत्र में रह रहे हैं बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए।
उन्होंने कहा कि फर्जी तरीके से आधार कार्ड, वोटर आईडी बनाकर घुसपैठिए मुस्लिम बहुल इलाकों में शरण ले रहे हैं। अररिया नगर थाना से सेट रामपुर कोदरकट्टी मरंगी टोला से गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक की गिरफ्तारी इस बात का संकेत है कि इस इलाके में और भी सैकड़ो लोग अवैध तरीके से शरण लिये हुए हैं। उन्होंने कहा कि वह राज्य सरकार और केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि सीमांचल का अररिया, पूर्णिया, कटिहार और किशनगंज जिले के मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में तेजी से पैठ जमा रहे हैं। बांग्लादेशी घुसपैठियों की सघन जांच हो। अवैध तरीके से इस क्षेत्र में रह रहे हैं बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए। उन्होंने कहा कि उन्हें भारतीय मुसलमानों से कोई दिक्कत नहीं है लेकिन यह देश है कोई धर्मशाला नहीं, जो चाहे यहां आकर पनाह ले ले। सांसद ने सीमांचल क्षेत्र में इसकी जांच अभियान चलाने की मांग की।