संजय कुमार संवाददाता पलासी अररिया
पलासी मंगलवार को प्रखंड सभागार में पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गई है और बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख चिंता देवी ने की है वहीं बैठक में प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया था वहीं बाढ़ से हुई तबाही और बर्बादी का पंचायत वार आकलन किया गया और बाढ़ से हुई क्षति का व समेकित आंकड़ा जिला में सौंपने का सामूहिक रूप से निर्णय लिया गया है वहीं चर्चा के दौरान पूर्व प्रमुख सह प्रमुख प्रतिनिधि सदानंद यादव ने पंचायत प्रतिनिधियों को सलाह देते हुए कहा कि जिन लोगों का बाढ़ से नुकसान हुआ है
वैसे लोगों को चिंहित कर सूची तैयार करें और उन्होंने कहा कि हमलोग प्रयास करेंगे कि गरीबों का जो क्षति हुआ है उसकी भरपाई हो वहीं बैठक में प्रमुख चिंता देवी प्रमुख प्रतिनिधि सदानंद उप प्रमुख ताहिर यादव पलासी प्रखंड बीडीओ आदित्य प्रकाश पलासी अंचल सीओ सुशील कांत सिंह आरो विदिशा सिंह पलासी मनरेगा पीओ रजनी कांत व मनरेगा जई सुजीत कुमार सिंह एमओ अजीत कुमार पलासी कृषि बीएओ अजीत कुमार डॉक्टर जहांगीर आलम जिला पार्षद प्रतिनिधि ताहिर हुसैन अमर सिंह पलासी मुखिया संघ अध्यक्ष मुर्शिद आलम मुखिया रागिब बबलू व आदिल रेजा मुखिया प्रतिनिधि जितेंद्र मल्लिक मुखिया राम कृपाल पंकज उर्फ लड्डू प्रभु चंद्र विश्वास विश्वास कृपानंद सिंह सरदार मुखिया रूबी शोएब मुखिया हैदर अली उर्फ डंपी मुखिया प्रतिनिधि संतोष मंडल वीरेंद्र पासवान मुखिया मुसर्रत खातून मुखिया सोहराब मुखिया प्रतिनिधि नासिर समिति प्रतिनिधि गुलाम अरबी प्रताप झा बंटी दिनेश यादव एवं काफी संख्या में अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थ























