समस्तीपुर(दलसिंहसराय (राज कुमार सिंह)
बारिस के क्रम में आसमान से जोरदार ठनका गिरने से 19 वर्षीय किशोरी झुलस कर गंभीर रूप से जख्मी हो गई।जिसे परिजनों ने आनन फानन में अनुमंडलीय अस्पताल दलसिंहसराय में भर्ती कराया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मृतिका की पहचान 
उजियारपुर थाना क्षेत्र के महिसारी निवासी राम विलन राय की पुत्री रंजना कुमारी उम्र 19 वर्ष के रूप में की गई।परिजनों ने बताया कि मृतिका दिन के एक बजे महिसारी में भोला राय के पेट्रोल पंप के पास अपने खेत में जनेर काट रही थी।इस दौरान जोड़दार बारिश होने लगा, इसी क्रम में आसमान से ठनका गिरने से आकस्मिक मौत हो गई। परिजनों ने सरकार से सरकारी सुविधाएं की मांग कर रहे थे।























