आदित्य दत्ता नजरिया न्यूज़ रानीगंज
लचर विद्युत व्यवस्था के खिलाफ रानीगंज पावर सब स्टेशन में खरसाई पंचायत अंतर्गत जगता गांव में विगत चार दिनों से लचर विद्युत व्यवस्था के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया गया जगता निवासी युवा नेता मनीष यादव ने बताया कि रानीगंज के जई फोन उठाना मुनासिब नहीं समझते हैं एवं फोन पर एफ आई आर करने की घमकी तक देते हैं उन्होंने बताया कि बिगत चार दिनों से जगता में विद्युत आपूर्ति ठप है प्रदर्शन करने वालों में मनीष यादव, अजीत कुमार, दीपक सरदार, मंटू यादव मनीष चौधरी, रोशन कुमार, संतोष मांझी, गुड्डू महल्ल, गोलू ठाकुर, गौतम कुमार आदि है























