संजय कुमार संवाददाता पलासी अररिया
पलासी थाना क्षेत्र के कोढैली नदी के पश्चिम पार गांव की मोसोमात रेखा देवी ने कटहल पेड़ काटने की विवाद को लेकर पलासी थाना में चार लोगों के विरुद्ध पलासी थाना में एक नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया है वहीं जिसमे सत्य नारायण मंडल व शशि कुमार मंडल व ललीता देवी व कोमल कुमारी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है वहीं दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने कहा है कि उक्त लोगों ने मेरे निजी जमीन पर लगा कटहल का पेड़ काटने लगा तो मना किया तो मेरे साथ अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट व छिनताई की घटना को अंजाम दिया है वहीं घटना बीते पांच जनवरी का बताया जा रहा है वहीं मिली जानकारी के अनुसार पलासी थाना प्रभारी शिव शंकर कुमार ने बताया है कि मामले कि छानबीन कर रहे हैं





















