कुर्साकांटा संवाददाता रंजन राज
कुआड़ी ओपी पुलिस व एसएसबी 52 वीं की संयुक्त कार्रवाई में शनिवार की संध्या गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई में एक बाइक, दो मोबाइल व स्मैक के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया गया. जानकारी देते ओपी अध्यक्ष रौशन कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिल रही थी कि बाइक से स्मैक का खेप कुर्साकांटा कुआड़ी मार्ग से गुजर रहा है. मिली सूचना के आधार पर एसएसबी 52 वीं के सहायक कमांडेंट सी विवेक व कुआड़ी ओपी पुलिस हनुमान मंदिर डाढ़ा पीपर के निकट वाहन जांच लगाया गया. वाहन जांच के दौरान ग्लैमर बाइक पर सवार होकर दो युवक आता दिखा. जब उसे रुकने का इशारा किया गया तो वह बाइक लेकर तेजी से कुर्साकांटा की ओर भागने लगा. जिसे एसएसबी व कुआड़ी पुलिस ने पीछा करते हुए बकरा नदी में तीरा घाट के निकट बाइक के साथ दोनों युवक को कब्जे में लिया जा सका. इधर गिरफ्त में आए युवकों में शामिल सिकटी थाना क्षेत्र के तीरा खारदह वार्ड संख्या 02 निवासी सुनील कुमार यादव पिता अरुण यादव व प्रकाश यादव का पुत्र सूरज कुमार यादव की तलाशी ली गई तो सुनील कुमार यादव के पैकेट से एक एंड्रॉयड मोबाइल के साथ प्लास्टिक की छोटी पोटली में 06.35 ग्राम स्मैक बरामद हुआ.
वहीं सूरज कुमार यादव के पैकेट से एक एंड्रॉयड मोबाइल बरामद हुआ. इसके साथ ही गिरफ्तार युवक व बरामद बाइक बीआर 38एन _6923 को ओपी लाया गया. जहां पुअनि मदन सिंह के स्वलिखित बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार युवक को रविवार को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया है.
संयुक्त कार्रवाई में एसएसबी 52 वीं के हेड कांस्टेबल अनूप कुमार तिवारी व अमनदीप, कांस्टेबल गायकवाड़ उमेश व नारायण पांडुचे सहित कुआड़ी ओपी पुलिस सदलबल कार्रवाई में शामिल रही.























