कुर्साकांटा संवाददाता रंजन राज
रविवार को प्रखंड क्षेत्र के कुआड़ी बाजार वार्ड संख्या 09 स्थित ग्राम देवता मंदिर से गाजे बाजे के साथ विशाल शोभा कलश यात्रा निकाली गई. शोभा कलश यात्रा ग्राम देवता मंदिर से निकल कर मुख्य मार्ग से कुआड़ी स्थित सत्संग मंदिर तक गई. जहां से वापस
कुआड़ी बाजार, शिव मंदिर चौक के रास्ते बकरा नदी में जल भरकर वापस ग्राम देवता मंदिर पहुंची जहां पूजा अर्चना का आयोजन किया गया. आयोजक समिति ने बताया कि कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से ग्राम देवता मंदिर में पूजा अर्चना कर मंगल कामना की.























