वीरेंद्र चौहान, नजरिया ब्यूरो किशनगंज।
जिला मुख्यालय के फ़रिमगोला के पास एनएच 27 पर तेज रफ्तार बस ने काम से लौट कर आ रहे पैदल युवक सुरेश चौहान फ़रिमगोला निवासी को ठोकर मार दी।
वही स्थानीय लोगों ने घायल युवक को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। मृतक युवक के मां के पास पोस्टमार्टम में लगने वाले सामान खरीदने के लिए पैसे तक नहीं था। तो वही सदर अस्पताल में मौजूद एंबुलेंस के ड्राइवर व अन्य लोगों ने पैसे चंदा कर पोस्टमार्टम करवाया।
गणतंत्र दिवस किशनगंज, बिहार 2026-सड़क दुर्घटना में घायल मरीजों को सदर अस्पताल किशनगंज पहुंचाकर मानवता का परिचय देने हेतु मोहम्मद बदरुद्दीन पिता-मोहम्मद जहीरूल हक) मोहिउद्दीनपुर वार्ड संख्या-13, घोड़ामारा चकला को उत्कृष्ट कार्य के लिए किया गया सम्मानित
बीरेंद्र पांडेय और वीरेंद्र चौहान, नजरिया न्यूज संवाददाता, संवाददाता किशनगंज, 26जनवरी। 77वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण...























