नजरिया न्यूज आकाश बाबा रानीगंज।
नए एनडीए सरकार बनने से भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है। रानीगंज भाजपा कार्यकर्ता आदित्य दत्ता ने हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि बिहार से जंगल राज का अंत हुआ है।
साथ ही बिहार एक नई विकास की गाथा लिखेगी,बीजेपी के समर्थन से बनी नीतीश सरकार का स्वागत किया,साथ ही डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी व विजय सिन्हा को बधाई देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में बिहार एक प्रखर राज्य बनेगी।केंद्र की मोदी के कार्यकाल की तरह अब राज्य भी विकसित राज्य कहलायेगा।























