नजरिया न्यूज। भरगामा।
भरगामा स्थित रेणु साहित्य परिसर में पूर्व सांसद आनंद मोहन के 68 वें जन्म दिवस पर ठंड को देखते हुए 50 व्यक्तियों के बीच फ्रेंड्स ऑफ आनंद के सौजन्य से अजय अकेला के हाथों कंबल का वितरण किया गया। उक्त अवसर पर फ्रेंड्स ऑफ आनंद के कार्यकर्ताओं ने सबसे पहले सभी को मिठाई खिलाया तत्पश्चात उन्हें कंबल दिया गया।
मौके पर अजय अकेला ने कहा- एक लंबे अरसे के बाद क्रांतिवीर आनंद मोहन निर्दोष रहने के बावजूद सजा भुगत कर जेल से बाहर आए हैं, मगर अभी भी उन्हें कुत्सित साजिश के तहत सुप्रीम कोर्ट का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन आने वाले समय में राजनीतिक के प्रखर क्षितिज पर आनंद मोहन दिखाई देंगे। सभी लोगों ने आनंद मोहन को जन्मदिन की बधाई देते हुए दीर्घायु होने की कामना की।
कंबल वितरण किए जाने पर पूर्व जिला पार्षद सत्यनारायण यादव, राजेंद्र मंडल, सदानंद दास, ललन पासवान, सुरेंद्र ठाकुर, समाज सेवी बबलू रजक, पृथ्वी चंद मंडल, सुरेंद्र यादव आदि ने फ्रेंड्स आप आनंद की सराहना की है।