- बिना सड़क और अप्रोच पथ के पुल निर्माण पर विभाग खामोश,पलासी प्रखंड के बरकुम्भा पंचायत का मामला।
नजरिया न्यूज पलासी/अररिया। अररिया में ग्रामीण कार्य विभाग के एक और अनोखे पुल की तस्वीर सामने आयी है. कुछ दिन पहले हीं प्रमुखता से नजरिया न्यूज पर खबर रानीगंज में एक अनोखे पुल की तस्वीर दिखाई थी जहाँ खेत के बीचो -बीच पुल का निर्माण कर दिया गया था और अब पलासी में भी बिना सड़क और अप्रोच पथ के हीं आरसीसी पुल का निर्माण कर दिया गया है. जिसकी वजह से ग्रामीणों को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. तस्वीर पलासी प्रखंड के बरकुम्भा पंचायत के वार्ड नंबर चार की है. यहाँ मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना अंतर्गत आरसीसी पुल समेत करीब 3 करोड़ रूपये की राशि से 1.700 किलोमीटर की सड़क निर्माण करवाया जाना था लेकिन बिना अप्रोच पथ और बिना सड़क के हीं पुल का निर्माण कर दिया गया जिसकी वजह से ग्रामीण हलकान हैं. इस योजना के कार्य प्रारम्भ की तिथि 9/07/2021 था और कार्य पूर्ण करने की तिथि 8/07/2022 था लेकिन अब तक इस पुल के दोनों साइड न तो सड़क बन सकी है और ना हीं अप्रोच पथ. इस पुल निर्माण की कार्यकारी एजेंसी खुद ग्रामीण कार्य विभाग है जबकि संवेदक का नाम विकास कुमार वर्मा बताया जा रहा है. बता दें कि बिहार के अररिया में एक और पुल जो खेत में बना दिया गया है।अररिया के रानीगंज के परमानंदपुर गांव में खेत के बीचो बीच पुल की तस्वीर देशभर में चर्चा में आ जाने के बाद अब कुछ ऐसी ही दूसरी तस्वीर पलासी प्रखंड के गांव से आयी है. यहां भी बिना सड़क और अप्रोच पथ के ही खेत में पुल बना दिया गया है, जहां पुल पर चढने के लिए सड़क ही नहीं है. यह कारनामा किया है ग्रामीण कार्य विभाग ने. ग्रामीण सदानंद मंडल ने बताया कि इस पुल के दोनों तरफ सड़क बन जाएगी तो पांच पंचायत के हजारों लोगों को इसका सीधा लाभ मिलेगा. इस बावत जब हम ग्रामीण कार्य विभाग पहुँचे तो इस पुल निर्माण में सीधे जिम्मेवार जेई धर्मेंद्र कुमार ऑफिस के भीतर हीं छिप गए और लगातार फोन करने के बावजूद भी सामने नहीं आ रहे है. इस मामले में डीएम ने अधिकारियो से पूछताछ शुरू कर दिया है. बता दें कि सड़क समेत दो स्पेन का आरसीसी ब्रीज करीब 3 करोड़ रूपये की योजना है.