नजरिया न्यूज़ अररिया। विकाश प्रकाश। जिले में लगातार यूरिया खाद की कालाबाजारी को लेकर धर पकड़ के साथ-साथ अनेक खबरें बन चुकी है परंतु अररिया प्रशासन इस कालाबाजारी को रोकने में सक्षम नहीं दिखते पा रहे हैं। मामला अररिया जिले का बताया जा रहा है प्राप्त जानकारी के मुताबिक भारत नेपाल सीमा से सेट फुलकाहा थाना क्षेत्र अंचरा घूरना मोड़ के समीप कालाबाजारी व तस्करी के माध्यम से घूरना की तरफ ले जाए जा रहे पिकअप वाहन पर लोड 50 बोरी यूरिया खाद को ग्रामीणों ने पकड़ कर फुलकाहा पुलिस के हवाले किया। मौके पर से पिकअप वाहन चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि पिकअप पर 50 बोरा यूरिया लोड कर अररिया के मुरबल्ला से घूरना ले जाया जा रहा था। जो यूरिया घूरना के किसी तस्कर के घर पर जा रहा था। जहां ग्रामीणों ने बताया की यूरिया की कालाबाजारी कर घूरना में किसी तस्कर के यहां रखने के बाद यह यूरिया नेपाल ले जाने की जानकारी मिली थी जहां ग्रामीणों ने पड़कर पुलिस के हवाले कर दी। पुलिस ने जब जांच पड़ताल किया तो यूरिया का कोई कागजात नहीं दिखाया गया।
मामले को लेकर फुलकाहा थानाध्यक्ष रौनक कुमार ने बताया कि बरामद पिकअप पर लोड यूरिया खाद का कागजात नहीं रहने के कारण पिकअप जब्त कर लिया गया है। इसके बाद थानाध्यक्ष द्वारा जिला कृषि पदाधिकारी को सूचना दी गई है। नरपतगंज कृषि समन्वयक विशाल आनंद ने थाना पहुंचकर जांच पड़ताल करते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाया है। गिरफ्तार पिकअप वाहन चालक फारबिसगंज प्रखंड के मझुआ गांव निवासी मुन्ना कुमार मंडल पिता अर्जुन मंडल बताया जा रहा है। जिले में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आगमन होना तय है ऐसे में इस कालाबाजारी को कृषि पदाधिकारी के साथ-साथ अररिया के जिला प्रशासन किस तरह रोक पाती है यह देखना काफी दिलचस्प होगा।