नजरिया न्यूज़ अररिया।
भारतीय संस्कृति सह आध्यात्मिक धरोहर के उन्नायक युवाओं के प्रेरणाश्रोत एवं महान क्रन्तिकारी संत स्वामी विवेकानंद की 163 वीं जयंती (युवा दिवस) सह वार्षिक समारोह आज दिनांक 12 जनवरी 2025 को अररिया आर. एस. स्थित मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल के प्रांगन में धूम धाम से मनाया गया I इस असवर पर विशिष्ट अतिथियों में एस. एस. बी. के 52 वी बटालियन कमान्डेंट श्री महेंद्र प्रताप, डी. आर. सी. सी के मेनेजर, एस. डी. एम. श्री अनिकेत कुमार, एस. डी. पी. ओ. श्री राम पुकार सिंह, सिविल सर्जन डॉ. कृष्ण कुमार कश्यप, लोक सुचना पदाधिकारी श्री अजय कुमार ठाकुर, बी. सी. ए. के सदस्य श्री ॐ प्रकाश जैसवाल, उप मुख्य पार्षद श्री गौतम साह, मनीष यादव, विजय केडिया, मनोज भगत, कृपाशंकर दुबे, राज प्रकाश बाठिया, केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य श्री मिथलेश सिंह, जवाहर नवोदय के पूर्व प्राचार्य डी. के. साहू, श्री शुशील गुप्ता,
अन्नू, विद्युत् विभाग के एस. डी. ओ. श्री राजेश अग्रवाल, ब्रह्मा कुमारी कि संचालिका श्रीमती उर्मिला बहन, सेवा निवृत बैंक कर्मी श्री संजय गुप्ता, आर. आई. टी. फारबिसगंज के श्री ललित जैन, राजीव अग्रवाल, वरिष्ट अधिवक्ता श्री बिनोद बाबु के अलावे प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रभारी व प्रतिनिधि उपस्थित थे I ज्ञात हो की मोहिनी देवी विद्यालय विगत 23 वर्षो से स्वामी विवेकानंद की जयंती को अपने वार्षिकोत्सव के रूप में मनाता आ रहा है I
जन्मोत्सव का शुभारंभ प्रातः 5 बजे पूजा अर्चना से प्रारंभ किया गया I
7:30 बजे से स्वामी जी का नगर भ्रमण कराया गया, जिसमे शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं सहित लगभग 2000 लोग शामिल थे I कार्यकर्म का
शुभारंभ वैदिक मंत्रोचारण के साथ दीप प्रजव्लन कर की गई I इसके पश्चात् अतिथियों का स्वागत स्वागतगान तथा नृत्य से किया गया I इसी कार्यक्रम में सत्र के सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं जैसे खेल–कूद, लेखन, भाषण, नृत्य, संगीत, चित्रकला आदि को मैडल,प्रमाणपत्र, तथा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया I रंगारंग कार्यक्रम में शिव तांडव, ऋतुरंग, बिहार गीत, आदि अति प्रशंसनीय रहा I एक तरफ चारो युगों के युग परिवर्तन के दृश्यों को दिखाया गया जो अद्वितीय था I विभिन्न राज्यों के नृत्य प्रदर्शित कियें गए I
एस. डी. पी. ओ. श्री राम पुकार सिंह ने छात्र-छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की I वही अनुमंडल पुलिस अधिक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी प्रतिभागियों को सहयोगिता, अनुशासन तथा समर्पण की प्रशंसा करते हुए कहा कि मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल पूरे जिले के लिए आचरण और समृदिध संस्कृति का उत्कृष्ट उदाहरण है I विद्यालय के निदेशक डॉ. संजय प्रधान 1998 में बेलूर मठ (रामकृष्ण मठ) से अररिया नगर में आए I
मठ मिशन के उदेश्यों को लेकर की “मानव सेवाही ईश्वर सेवा है “ को पूरा करना है I यह सेवा उन्होंने चिकित्सा से प्रारंभ किया और धीरे-धीरे शिक्षा प्रकल्प से जुड़े I सामाजिक सेवा में दीन दुखी, अभावग्रस्त, बाढ़ग्रस्त, एवं महामारी से पीड़ित लोगों की सेवा करते रहे है I मानव सेवा में उनकी संतुष्टि है I उन्हें किसी की प्रशंसा या निंदा की चिंता नहीं है I उनका शारीर और मन जीवन प्रयन्त मानव सेवा में ही लगेगा I
इसी का परिणाम है की मोहिनी देवी रुंगटा हॉस्पिटल,आर. आई. टी, मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल चिकित्सा महाविद्यालय का प्रकल्प आज समाज के सामने प्रस्तुत है I सभी उपस्थित अतिथियों को उनके द्वारा किये गए सहयोग के लिए धन्यवाद् ज्ञापन किया और सवामी जी के आदर्शो का व्याख्यान करते हुये उपस्थित युवाओ को देश तथा समाज हित में तत्पर रहने का आह्वान किया I
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कटिहार रामकृष्ण मिशन के सचिव स्वामी महेश्वरानंद जी महाराज भी शामिल हुए, उन्होंने रामकृष्ण मिशन के उदेश्यों तथा स्वामी जी के उपदेश तथा संदेशो को सरल शब्दों में व्याख्या की I कार्यक्रम का संचालन कक्षा नवमी के छात्र छात्राएं रौनक गुप्ता, अबू नसर, मिली यादव, एंजेल, संवेदना, यस्वी मित्तल,रूपा आदि ने किया I प्रधानाचार्य श्री राजेश रंजन ने सभी अतिथियों का परिचय करते हुए विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया I
उन्होंने बताया की सन 2001 में प्रस्तावित यह विद्यालय आज जिले का मुख्य CBSE विद्यालय है I जिसमे द्वादश कक्षा तक सभी संकायों का शिक्षण नियमित रूप से किया जाता है I आज इस विद्यालय के दो प्रमुख संस्थान जैसे- रुंगटा इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी और मेडिकल कॉलेज की परिकल्पना की गई है I
तथा RIT में BBA, BCA, एवं पत्रकारिता जैसे कई स्नातकविषयों का शिक्षण प्रारंभ हो चूका है I कार्यक्रम में श्रेया ग्रुप, शिव ग्रुप, सात्विक ग्रुप, पिहू ग्रुप परि ग्रुप, पलक ग्रुप,आराध्या ग्रुप,रुनझुन ग्रुप, आयुषी ग्रुप, अवनित और आयुषी ग्रुप, छाया कुमारी ग्रुप, अवनी आनंद ग्रुप, आयुषी और श्रेया ग्रुप आरुष मिश्रा ग्रुप आदि छात्र-छात्राओं ने रोहित कुमार झा, सुवोजित दास, मृणाल प्रधान, भीम रॉय तथा मौसमी सिन्हा के देख-रेख में उत्कृष्टप्रदर्शन किया I शिक्षक संजय कुमार, अर्जुन झा, शेखर चौधरी, राकेश श्रीवास्तव, के. के. झा, राजेश गुप्ता दीपक नाथ, राकेश सिंह, आरटीआई एक्टिविस्ट अजय सिंह एवं साहित्यकार भोला पंडित परिणय आदि ने कार्यक्रम को सफल बनानें में सक्रिय भूमिका निभाई I
कार्यक्रम के अंत में प्रशासक अभिनन्दन नौटियाल ने सभी बच्चों,अभिभावकों, शिक्षकों, मिडिया के लोगों तथा शिक्षकेतर क्रमचारियों को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद् दिया Iट्रस्ट के अध्यक्ष श्री रामस्वरूप रुंगटा, उपाध्यक्ष श्री महावीर प्रसाद रुंगटा ने भी बच्चो के द्वारा किये गए इस प्रकार के कार्यक्रम की सराहना की एवं अपने जीवन पथ पर आगे बढ़ने के लिए शुभकामनाये दी I