नजरिया न्यूज
शिवपुरी स्थित प्रकाश गुप्ता के मकान में भाजपा उपाध्यक्ष पद पर आसीन पप्पू झा का आकस्मिक निधन होने से क्षेत्र फैल गई सनसनी आपको बता दें की FSL की टीम और टाउन थाना की टीम सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है और साथ ही आपको बता दें कि परिजन का रो रो का बुरा हाल है मृतक के छोटे भाई रिंकू झा ने कहा यह साजिश के तहत मेरे भाई को मर गया है इसकी हत्या हुई है परिजन ने कहा कि जब तक अररिया के एसपी यहां नहीं आएंगे तब तक सब को नहीं उठाने देंगे