रंजन राज संवाददाता नजरिया न्यूज अररिया।
नेपाल और बिहार में लगातार हो रही बारिश की वजह से बिहार के कई प्रमुख और सहायक नदियां उफान पर है। जिससे अररिया जिले में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है जिला प्रशासन ने बाढ़ को लेकर अलर्ट जारी किया है। साथ ही सभी थानों को निर्देश दिया है कि पूरी रात अलर्ट मोड़ पर रहे। विभाग की तरफ से 24 घंटे के लिए फ्लड रिस्क का पूर्वानुमान जारी किया गया है।
जानकारी देते हुए कुर्साकांटा सीओ आलोक कुमार ने बताया कि लगातार हो रही बारिश और नेपाल से पानी छोड़े जाने को लेकर प्रखंड क्षेत्र के सभी थानों से हुटर बजाकर अलर्ट जारी किया गया है ताकि नदी किनारे बसे लोंग रात को जग कर अपना बचाव कर सके साथ ही प्रशासन को भी ससमय सुचना दे सके।
इधर सिकटी प्रखंड के नूना और बकरा नदी के किनारे एवं अन्य संवेदनशील स्थानों पर बसे सभी लोगों को तत्काल अभी नजदीक के स्कूल या सरकारी भवन में शिफ्ट करने की बात कही जा रही है।आज रात को पानी के तेज बहाव आने की संभावना है, जिससे जान माल का भारी नुक़सान हो सकता है।इधर कुआडी़ थाना व सिकटी थाना पुलिस द्वारा बकरा, नुना नदी सहित पूरे इलाके में गस्त करती नजर आ रही है। भारी बारिश के कारण नदी नाली उफान पर है एवं नेपाल में भारी बारिश के कारण बैराज का फाटक को खोला जा रहा है जिससे सिकटी कुआडी़,सोनामनी, जोकीहाट थाना क्षेत्र एवं आसपास के क्षेत्रों में रात्रि में पानी घुसने की प्रबल संभावना है। इधर कुआडी़ थाना अध्यक्ष रोशन कुमार सिंह सभी जनप्रतिनिधि बुद्धिजीवी एवं आम लोगों से निवेदन करते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में रात भर जागकर रहेंगे
किसी भी विषम परिस्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहेंगे।
कुआडी़ पुलिस व अररिया प्रशासन आपके साथ है।फोटो परिचय : नदी किनारे बसे लोगों अलर्ट करते कुआडी़ थाना प्रभारी