नजरिया न्यूज़ अररिया। बिहार का अररिया जिला अपना 35 वां स्थापना दिवस की वर्षगांठ धूमधाम से मना रहा है। इसको लेकर पत्रकारों और समाजसेवी युवाओं ने सुन्दरनाथ धाम परिसर में नजरिया न्यूज़ के बैनर तले जिला स्थापना दिवस के अवसर पर केक काटकर स्थापना दिवस मनाया। स्थापना दिवस कार्यक्रम की शुरुआत नजरिया न्यूज़ डिजिटल न्यूज़ के पत्रकार रंजन मंडल बजरंग दल के अध्यक्ष संजय दास, किशोर सिंह, महेश शाह, पत्रकार प्रेम राज,खुर्शीद अनवर , मोहम्मद शाहजहां, ने गुब्बारा उड़ाकर किया। इधर पत्रकार रंजन मंडल, संजय दास, खुर्शीद अनवर प्रेम राज चौहान ने जिले वासियों को बधाई दी और बताया कि काफी संघर्षों के बाद ‘आज के दिन ही अररिया को जिले का दर्जा मिला था। इसलिए मैं जिले वासियों को अपनी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई देता हूं। आज इस स्थापना दिवस को लोग धूमधाम से मनाएं यही मेरी शुभकामना है। बता दें कि अररिया को 1990 में मकरसंक्रांति के दिन जिले का दर्जा मिला था।
इसके पहले अररिया पूर्णिया के अंतर्गत आता था। पूर्णिया से अलग होकर अररिया नए जिले के रूप में स्थापित हुआ था, जिसके बाद से ही अररिया जिला लगातार प्रगति की राह पर अग्रसर है।
Araria – धूमधाम से निकली खाटू श्याम की निशान यात्राl
नजरिया न्यूज अररिया। हीरा गुप्ता। अररिया - श्री श्याम खाटू दीवाने अररिया के संयोजन मे श्री बृजलाल खुरानिया धर्मशाला अररिया...