– एमडीए कार्यक्रम के बारे में लोगों को किया गया जागरूक
– 10 फ़रवरी से खिलाई जाएगी सर्वजन दवा
बेतिया, 13 जनवरी
पिपरासी पीएचसी अन्तर्गत मुराडीहटांड पर रोगी हित धारक मंच का गठन सीएचओ महेंद्र चांगल के नेतृत्व् में हुआ। इसमें फाईलेरिया के मरीजों समेत मुखिया जोकु बैठा, शिक्षक विजय शंकर तिवारी, राशन डीलर, सामाजिक कार्यकर्ता अब्दुल्लाह अंसारी, आशा मिंटू देवी, अंजलि चौहान, बबिता देवी, सुमन देवी, इशरावती देवी, आंगनबाड़ी सेविका आभा कुमारी सहित कई लोगों को सीएचओ के द्वारा फाइलेरिया( हाथी पाँव) एवं उससे बचाव के विषय में जानकारी दी गई। बताया गया कि 10 फरवरी से चलने वाले एमडीए राउंड में सभी अपने स्तर से प्रचार-प्रसार करें ताकि अधिक से अधिक लोग इस बात को जानें एवं सर्वजन दवाओं का सभी सेवन करे।
मुखिया जोकु बैठा ने कहा कि पंचायत में अब फाइलेरिया रोग को नियंत्रण करने के लिए सामूहिक प्रयास किया जाएगा। अभियान में दीवालों पर स्लोगन लिखवाया जाएगा। ग्राम सभा में बैठक कर लोगों को दवा खाने के लिए प्रेरित करने के लिए भी इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन कराया जाएगा। शिक्षक विजय शंकर तिवारी ने कहा कि स्कूल में प्रार्थना के समय, सर्वजन दवा खाना है फाइलेरिया को मिटाना है जैसे स्लोगन बच्चों से बुलवाया जाएगा, सभी निर्धारित स्वस्थ बच्चों को दवा खिलाकर सुरक्षित किया जाएगा।
सीएचओ ने कहा कि आयुष्मान आरोग्य मन्दिर में पांच ग्राम के लोग ईलाज कराने के लिए आते है, जिसमे मुराडीहटांड, अलसैया, बिशन पुरवा, घोरवा, फतकी टोला के लोग हैं जिन्हें इलाज के साथ कई बीमारियों से बचाव के लिए जागरूक किया जाता है।
मौके पर मुखिया जोकु बैठा, पिरामल के अब्दुल्लाह अंसारी, सिफार के जिला प्रतिनिधि विनोद श्रीवास्तव, मार्कण्डेय दुबे , आँगनबाड़ी सेविका, सहायिका, आशा, शिक्षक व अन्य लोग उपस्थित थे।