वीरेंद्र चौहान नजरिया न्यूज ब्यूरो 13 जनवरी।
बांग्लादेश से 40 साल पहले बिहार आईं सुमित्रा को भारतीय नागरिकतामिल गई है।वह बिहार की पहली नागरिक बन गई हैं, जिन्हें नागरिकता संशोधन अधिनियम, 2019 के तहत नागरिकता दी गई है।बिहार के आरा शहर के टाउन थाना के पास स्थित उनकी इलेक्टॉनिक सामान की दुकान है।जब से सुमित्रा को भारतीय नागरिकता मिली है, तभी से वहां मीडिया वालों की भीड़ लगी है…