मुजफ्फरपुर। राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं आयुष्मान भारत के अंतर्गत “स्कूल स्वास्थ्य एवं आरोग्य कार्यक्रम” जिले में संचालित किया जा रहा है। कार्यक्रम अंतर्गत किशोर/किशोरियों एवं हितधारकों के बीच किशोर स्वास्थ्य के मुद्दे जैसे- पोषण, प्रजनन स्वास्थ्य, मानसिक स्वास्थ्य, गैर संचारी रोग, लिंग आधारित भेद-भाव के बारे में जागरूकता बढ़ाने हेतु किशोर स्वास्थ्य एवं आरोग्य दिवस का आयोजन किया जा रहा है।
इसके तहत स्कूल स्तरीय किशोर स्वास्थ्य जागरूकता प्रशिक्षण एवं पुरस्कार/प्रोत्साहन कार्यक्रम का आयोजन आज मुशहरी प्रखंड अंतर्गत तरौरा गोपालपुर पंचायत में रघुनाथपुर उच्य विद्यालय में किया गया। जिसमें सभी किशोर-किशोरियों के साथ-साथ प्रधानाध्यापक और शिक्षकों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम अंतर्गत सीएचओ तरुण कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक धनंजय कुमार एवं पिरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम लीडर, नसीरुल होदा ने सभी को स्वास्थ्य, पोषण, स्वक्षता एवं मानसिक स्वास्थ्य पर चर्चा किया गया एवं प्रश्नोत्तरी के आधार पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले किशोर/किशोरी को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।
Araria – धूमधाम से निकली खाटू श्याम की निशान यात्राl
नजरिया न्यूज अररिया। हीरा गुप्ता। अररिया - श्री श्याम खाटू दीवाने अररिया के संयोजन मे श्री बृजलाल खुरानिया धर्मशाला अररिया...