घटना गुरुवार की संध्या हांसा चौक के समीप की है।
भास्कर न्यूज रानीगंज।
रानीगंज थाना क्षेत्र रानीगंज अररिया मार्ग हांसा चौक स्थित पेट्रोल पंप के समीप दो बाईक के आमने -सामने के टक्कर में एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल मोहम्मद मुस्तताक का ईलाज के दौरान पूर्णिया में मौत हो गया।घायल व्यक्ति में बसैटी भलवाही टोला वार्ड संख्या 6 निवासी32वर्षीय मो.मुस्ताक अंसारी पिता मो.रमजानी व बसैटी वार्ड संख्या01 निवासी29वर्षीय कलाम अंसारी पिता खलील अंसारी शामिल है। दोनों घायलों को स्थानीय लोगों के मदद से ईलाज के लिए रानीगंज रेफरल अस्पताल लाया गया।जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए अररिया रेफर कर दिया गया।मो.मुस्ताक के नाजुक स्थिति को देखते हुए बेहतर ईलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया गया।जहां ईलाज के क्रम में उनका मौत हो गया। परिजनों के के सहमति पर पूर्णिया पुलिस के द्वारा मृतक मुस्ताक का पोस्टमॉर्टम पूर्णिया में करवाया गया।जिस बाबत पूर्णिया पुलिस ने शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
शनिवार को मृतक मुस्ताक की पत्नी के आवेदन पर रानीगंज थाना में कांड संख्या 25/24 दर्ज किया गया है।मामलें को लेकर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर आगे की कारवाई की जा रही है।





















