नजरिया न्यूज़
धमदाहा/ पुर्णिया ।
प्रमुख एवं उप प्रमुख को लेकर लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को खारिज होने के बाद अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है। पंचायत समिति सदस्य नीरज महतो द्वारा दायर सीडब्लूजेसी के आलोक में उच्च न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद जिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार ने 31 जनवरी को मामले की सुनवाई करने के लिए सभी पंचायत समिति सदस्य को पूर्णिया बुलाया है। इस संबंध में पूछे जाने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी प्रकाश कुमार ने बताया कि जिला पदाधिकारी पूर्णिया से प्राप्त पत्र के आलोक में प्रमुख एवं उप प्रमुख सहित प्रखंड के सभी 29 पंचायत समिति सदस्य को जिला पदाधिकारी के पत्र से अवगत करा दिया गया है। सभी पंसस को नोटिस तामिल करवा दिया गया है। बताना मुनासिब होगा कि प्रखंड एवं उप प्रमुख पर पंचायत समिति सदस्य अरविंद कुमार ने 17 पंचायत समिति का हस्ताक्षर प्रयुक्त आवेदन देकर अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा करने के लिए बीडीओ को आवेदन दिया था जिसके विरोध में पंचायत समिति सदस्य नीरज महतो 12 पंचायत समिति सदस्य का हस्ताक्षर करवा कर पहले प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी को अवगत कराया था कि प्रमुख एवं उप प्रमुख प्रखंड के 17 पंचायत समिति को काम का प्रलोभन देकर नॉन ज्यूडिशियल स्टांप पेपर पर हस्ताक्षर करवरकर खुद अपने विरोध में अविश्वास प्रस्ताव लाया है जो नीतिगत नहीं है। वही संबंध में पूछे जाने पर प्रखंड प्रमुख एवं प्रमुख ने बताया कि उन पर लगाया गया आरोप निराधार है।





















