काठमांडू स्थित दूतावास द्वारा पूर्व सैनिक परिवार और विभिन्न संस्थाओं को सहयोग
नजरिया न्यूज़ काठमांडू। काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास ने भारत की 75वें गणतन्त्र दिवस एक विशेष कार्यक्रम के साथ मनाया है । नेपाल के लिए भारतीय राजदूत नवीन श्रीवास्तव ने भारत के राष्ट्रीय झण्डा को झण्डोतलन कर कार्यक्रम को शुभारम्भ किया ।
कार्यक्रम को सम्बोधन करते हुए उन्होंने नेपाल में रहनेवाले भारतीय नागरिको को गणतन्त्र दिवस के अवसर पर शुभकामना व्यक्त किया। वही राजदूतावास के तरफ से भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू द्वारा गणतन्त्र दिवस के अवसर पर राष्ट्र के नाम में किए गए वीडियो सम्बोधन को भी कार्यक्रम में प्रस्तुत किया गया ।
राष्ट्रपति मुर्मू ने अपने सन्देश में भारतीय स्वतन्त्रता, उसके बाद प्राप्त उपलब्धी पर चर्चा करते हुए कहा कि भारत की अध्यक्षता में सम्पन्न जी–20 सम्मेलन और चन्द्रयान–3मिसन आज के दिन भारत के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धी है ।
इसीतरह 75वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर भारतीय दूतावास ने भारतीय सेना में कार्य करनेवाले मृतक सैनिक पत्नी तथा निकटतम रिस्तेवालों को 5.07करोड नगद और कम्बल सहयोग किया है । इतना ही नहीं विभिन्न संघ–संस्थाओं को पुस्तक उपहारस्वरुप प्रदान किया है । बताया गया है कि 30 संस्था को नेपाली 19 लाख रुपये की पुस्तक गणतन्त्र दिवस के अवसर पर उपहारस्वरुप प्रदान की गई है। कार्यक्रम में स्वामी विवेकाननद सांस्कृतिक केन्द्र और केन्द्रीय विद्यालय कांठमांडू में अध्ययनरत विद्यार्थियों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत की गई थी।





















