वीरेंद्र चौहान, किशनगंज ब्यूरो नजरिया न्यूज।
सरकार न्याय के साथ समावेशी विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है। यह बात प्रभारी मंत्री जमा खान ने कही। पूरे जिले में हर्षोउल्लास एवं उत्सव के वातावरण में 75वां गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया।
प्रभारी मंत्री अल्पसंख्यक कल्याण विभाग,बिहार सरकार – सह- प्रभारी मंत्री किशनगंज जिला, जमा खां ने 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहीद अशफाक उल्ला खां स्टेडियम, खगड़ा किशनगंज में आयोजित मुख्य समारोह में राष्ट्रीय झंडोत्तोलन किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा की सरकार न्याय के साथ विकास के पथ पर अग्रसर होते हुए जिले के समावेशी विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने सभी आम जनों और खास को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं है। इसके पूर्व माननीय मंत्री समेत डीएम और एसपी ने परेड का निरीक्षण कर सलामी गारद लिया।
मौके पर कई विभागों द्वारा आकर्षक झांकी प्रस्तुत की गई। समारोह में अपने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए पुलिस, परिवहन,शिक्षा,आईसीडीएस, नगर परिषद और उत्पाद के कर्मियों/पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। साथ ही,आयोजित परेड में उत्कृष्ट परेड हेतु प्रथम तृतीय स्थान प्राप्त पलाटुन कमांडर को ट्रॉफी ,मेडल से डीएम और एसपी ने सम्मानित किया।
झांकी में बेहतर प्रस्तुति हेतु प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले विभाग को सम्मानित किया गया। एतद चयन हेतु पूर्व से समिति गठित थी। कृषि विभाग की झांकी को प्रथम ,जीविका को द्वितीय तथा शिक्षा विभाग की झांकी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय ध्वजारोहण मुख्य समारोह में डीएम ,एसपी, डीडीसी ,एडीएम व जिला प्रशासन के समस्त पदाधिकारी ,किशनगंज नगर परिषद अध्यक्ष,उपाध्यक्ष,स्कूली बच्चे,गणमान्य नागरिक, मीडियाकर्मियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने समाहरणालय में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में पूर्वाह्न 10 :15 पर झंडोतोलन किया।
*जिले के महादलित टोलों में भी उत्सव एवं उल्लास के साथ मनाया जा रहा है गणतंत्र दिवस*।
पंचायत गाछपाड़ा स्थित महादलित टोला में टोला बुजुर्ग के द्वारा जिलाधिकारी तुषार सिंगला की उपस्थिति में राष्ट्रीय झंडा फहराया गया।इसके अतिरिक्त जिला प्रशासन के पदाधिकारियों की उपस्थिति में विभिन्न महादलित टोला में राष्ट्रीय ध्वज स्थानीय बुजुर्ग द्वारा फहराया गया तथा राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई। बच्चो के बीच पदाधिकारियों ने मिठाईयां बांटी।
किशनगंज, जिलाधिकारी तुषार सिंगला के आवासीय परिसर:
75 वें गणतंत्र दिवस पर किशनगंज, जिलाधिकारी तुषार सिंगला के आवासीय परिसर स्थित जिला गोपनीय प्रशाखा में राष्ट्रीय झंडोतोल्लन प्रातः 8 बजे डीएम के द्वारा किया गया। तत्पश्चात राष्ट्रीय पर्व पर पदाधिकारियों के द्वारा डीएम समेत एक दूसरे को शुभकामनाएं दी गई। जिलाधिकारी द्वारा भी सभी को गणतंत्र दिवस पर शुभकामनाएं दी गई।
पूर्वाह्न 9 बजे शहीद अशफाक उल्ला खां स्टेडियम खगड़ा किशनगंज में आयोजित मुख्य समारोह में डीएम उपस्थित हुए। माननीय प्रभारी मंत्री के द्वारा झंडोतोल्लन किया गया।
समाहरणालय किशनगंज:
पूर्वाह्न 10: 15 पर समाहरणालय में राष्ट्रीय झंडे को डीएम के द्वारा फहराया गया। 75 वें गणतंत्र दिवस पर किशनगंज, जिलाधिकारी तुषार सिंगला के आवासीय परिसर स्थित जिला गोपनीय प्रशाखा में राष्ट्रीय झंडोतोल्लन प्रातः 8 बजे डीएम के द्वारा किया गया। तत्पश्चात राष्ट्रीय पर्व पर पदाधिकारियों के द्वारा डीएम समेत एक दूसरे को शुभकामनाएं दी गई। जिलाधिकारी द्वारा भी सभी को गणतंत्र दिवस पर शुभकामनाएं दी गई।
पूर्वाह्न 9 बजे शहीद अशफाक उल्ला खां स्टेडियम खगड़ा किशनगंज में आयोजित मुख्य समारोह में डीएम उपस्थित हुए। जिला प्रभारी मंत्री के द्वारा झंडोतोल्लन किया गया।
पूर्वाह्न 10: 15 पर समाहरणालय में राष्ट्रीय झंडे को डीएम के द्वारा फहराया गया।