नजरिया न्यूज संवाददाता कुशेश्वरस्थान / दरभंगा : कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के उजुआ सिमरटोका पंचायत के बुढ़िया सुकराती गांव के महादलित परिवार का पलायन करने की खबर विभिन्न अखबारों में प्रमुखता के साथ प्रकाशित होने के मामले को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। इस सिलसिले में एसडीओ उमेश कुमार भारती एवं डीएसपी मनीष चंद्र चौधरी के संयुक्त नेतृपुलिस बल ने पूर्वी प्रखंड के दियारा क्षेत्र में स्थित बुढ़िया सुकराती गांव पहुंचे और वस्तुस्थिति से अवगत हुए। अधिकारियों ने दर्जन भर से अधिक लोगों से पूछताछ किया । ग्रामीण तारणी देवी पति लालो सदा,रघुनी सदा पिता मोची सदा,बेचन सदा, लक्ष्मी सदा,लालो सदा सहित कई अन्य लोगों ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में कई निजी बैंक द्वारा लोन फाइनेंस करने का धंधा फल-फूल रहा है। निजी बैंक छोटे मोटे रोजगार करने के लिए ग्रुप लोन बिना किसी सबूत के लोगों के निजी साख पर आसानी से फाइनेंस करता है। विभिन्न कारोबार के नाम पर लोग कई कई बैंक कर्मियों से ऋण तो ले लेते हैं। लेकिन उक्त राशि से कोई कारोबार नहीं कर दुरुपयोग कर देते हैं। मजदूरी करने वाले लोग समय पर ऋण का किस्त समय पर जमा नहीं करने पर कर्मचारी का कोप भाजन बनना पड़ता है। निजी बैंक कर्मियों के द्वारा किस्त जमा करने के लिए टॉर्चर किए जाने के भय से लोग गांव से परिवार सहित पलायन कर परदेश जाकर रह रहे हैं। जबकि एक मात्र योगेन्द्र सदा की बहन मीरा देवी ने कहा कि साधु यादव गिरोह के दबाव में मेरे भाई पलायन किया है। एसडीओ श्री भारती एवं डीएसपी श्री चौधरी ने बताया कि अपराधियों के आतंक से ग्रामीणों का गांव छोड़कर पलायन करने की अखबारों में छपी खबर गलत है। लोग लोन के किस्त जमा नहीं करने पर बैंक कर्मियों के तगेदा से बचने और रोजी रोटी के तलाश में पलायन किया है। उन्होंने तिलकेश्वर थाना अध्यक्ष शौलेश कुमार को अपराधियों पर नजर रखने तथा लोन फाइनेंस करने वाले कम्पनी के नियम कानून का पड़ताल कर लोनी का दोहन होने से बचाने का निर्देश दिया। मौके पर बीडीओ किशोर कुमार, कुशेश्वरस्थान थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, घनश्यामपुर थाना अध्यक्ष अजीत कुमार, बिरौल थाना अध्यक्ष सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे।
दरभंगा / कुशेश्वरस्थान :- गंगा महाआरती में भक्तों ने खेली फूलों की होली।
नजरिया /कुशेश्वरस्थान। कुशेश्वरस्थान शिव मंदिर के शिव गंगा घाट पर साप्ताहिक आयोजित होने वाले गंगा महाआरती का सोमवार की देर...