- पब्लिक के बैठने हेतु बने फुस के झोपड़े में लगा दी आग।
- भीड़ को हटाने हेतु 03-04 राउन्ड किया गया हवाई फायरिंग,10 असामाजिक तत्त्वों को किया गया डिटेन
नजरिया न्यूज ताराबाड़ी/अररिया।
अररिया जिला अंतर्गत ताराबाड़ी थाना में हुए आत्महत्या मामले में आकोशित लोगों के द्वारा थाने पर पथराव एवं तोड़-फोड़ की घटना को अंजाम दिया गया। थाना परिसर में लगे 10 से 15 सरकारी वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया एवं थाना परिसर में ही पब्लिक के बैठने हेतु बने फुस के झोपड़े में आग लगा दिया गया। पब्लिक के द्वारा किये गये पथराव में अररिया एसडीपीओ सहित कुल 05 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। बचाव में पुलिस के द्वारा भी आकोशित भीड़ को हटाने हेतु 03-04 राउन्ड हवाई फायरिंग किया गया है। पब्लिक द्वारा किये गये तोड़-फोड़ एवं पथराव की घटना में ताराबाड़ी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। 10 असामाजिक तत्त्वों को डिटेन किया गया है। साथ ही तोड़-फोड़ करने वालों की पहचान हेतु सी०सी०टी०भी० फुटेज देखी जा रही है। शव का पोस्टमार्टम मजिस्ट्रेट की निगरानी में करायी जा रही है। एफ०एस०एल० की टीम के द्वारा घटना की जाँच की जा रही है। शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु वरीय पदाधिकारी घटनास्थल पर कैम्प कर रहे हैं। अतिरिक्त पुलिस पदाधिकारी/पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। स्थिति नियंत्रण में है। अग्रिम कार्रवाई जारी है।