नजरिया न्यूज। भरगामा।
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने 25 जनवरी को वित्तीय समावेशन सीएसपी दिवस मनाया। इस दिन को 2006 में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा बीसी मॉडल के लॉन्च दिवस के रूप में चुना गया है।
सीएसपी दिवस को वेदावाग प्राइवेट लिमिटेड ने सभी कस्टमरों के साथ उत्सव के रूप में भरगामा प्रखंड क्षेत्र के सभी सीएसपी संचालकों ने मनाया। जिला कोऑर्डिनेटर अपोल कुमार के द्वारा सभी सीएसपी का सीएसपी दिवस के उपलक्ष में विजिट करके खास निर्देश देते हुए सभी कस्टमर को बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा की आने वाले भविष्य में सीएसपी बैंक का पूरक होगा। सरकार और बैंक के द्वारा सीएसपी को और विकसित करने के बारे में बात हो रही है।
सीएसपी संचालक पिंटू सिंह, मणिभुषण सिंह ने
वित्तीय साक्षरता और समावेशन के क्षेत्र में बीसी मॉडल के योगदान की सराहना की, जिससे जमीनी स्तर पर सामाजिक आर्थिक असमानता कम हुई।
अन्य सीएसपी संचालक ने भी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के कवरेज, कृषि और छोटे उद्यमों में सूक्ष्म ऋण जैसे बीसी के कामकाज पर प्रकाश डाला।























