वीरेंद्र चौहान, नजरिया ब्यूरो किशनगंज, 24जनवरी।
कोचाधामन क्षेत्र के विधायक सह सचेतक सत्तारूढ़ दल अल्हाज इजहार असफी ने
राज्य योजना (नाबार्ड) के तहत कोचाधामन प्रखंड के बुआलदाह पंचायत अंतर्गत काशीबाड़ी से मिर्ज़ाबाग एमएमजीएसवाई सड़क तक पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास समारोह पूर्वक आज किया। इस अवसर पर कोचाधामन विधायक सह सचेतक सत्तारूढ़ दल अल्हाज इजहार असफी ने कहा:
एक करोड़ 56 लाख 78 हजार की लागत से पुल निर्माण कार्य होगा । इसके बन जाने से लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी।
स्थानीय लोगों ने पुल निर्माण कार्य के लिए विधायक को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर इकराम आलम , फहीम आलम , अल्हाज मंजुर , फैयाज़ आलम, मो. सद्दाम , अशफाक आलम, प्रकाश यादव, पंचायत अध्यक्ष अकमल एजदानी, अंजुम , समन रब्बानी, जफर , गंगा यादव, सुरझा यादव, पूर्व उप प्रमुख कैसर, प्रवेज, तनवीर उस्मानी , अली, डेविड , लड्डन , शाह फैज , फिरोज सहित गणमान्य लोग मौजूद थे।























