

फोटो परिचय : सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद हथियार के साथ बैंक पहुंचे अपराधी
नजरिया न्यूज़ अररिया। मंगलवार को अररिया के एक्सिस बैंक में छ: की संख्या में आऐ हथियारबंद अपराधियों ने बैंक से एक करोड़ से अधिक रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था! जिसको लेकर नगर थाना पुलिस ने ब्रांच मैनेजर नीरज कुमार के फर्दबयान पर प्राथमिकी दर्ज की है! फर्दबयान में एक्सिस बैंक के ब्रांच मैनेजर नीरज कुमार ने कहा है की मंगलवार की सुबह नौ बजे के करीब बैंक खोलें थे,सभी बैंक कर्मी अपने-अपने समय पर पहुंच कर अपना कार्य कर रहे थे।इसी क्रम में दोपहर बारह बजकर दो मिनट पर ग्राहक के साथ-साथ 6 अपराधकर्मी बैंक के अन्दर घुस गया था! सभी अज्ञात अपराधकर्मीयो ने हेलमेट और मफलर से अपने चेहरा को ढका हुआ था।
फोटो परिचय : घटना होने के बाद बैंक के अंदर जांच करते अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह
आगे उन्होंने कहा कि सभी बैंक कर्मी और ग्राहक को मेन कैश वॉल्ट के अंदर बंद कर दिया था! इसके बाद अपराधियों ने कैशियर को दहसत फैदा करने के लिए एक राउंड फायरिंग भी की जिससे सभी लोग दहशत में हो गए। एक्सिस बैंक के ब्रांच मैनेजर नीरज कुमार ने आगे कहा है की अज्ञात हथियारबन्द अपराधियों कैश लाॅकर से करीब एक करोड़ एकतीस हजार रुपए लेकर फरार हो गए हैं। इतना ही नही अपराधियों ने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी ले जाने की बात बताई है।हालांकि नगर थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही हैl

फोटो परिचय : हथियार लहराते बैंक परिसर में अपराधी























