- फाइन आर्ट में सिल्वर अवार्ड से नवाजे गए कटिहार के एकलव्य कुमार
नजरिया न्यूज़ ब्यूरो कटिहार। कटिहार के युवा छात्र-छात्राएं लगातार अच्छा कर रहे हैं और अपने बेहतर प्रदर्शन से वे कटिहार जिला को गौरवान्वित भी कर रहे हैं। इसी कड़ी में कटिहार नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत बरमसिया जगन्नाथपुरी निवासी राजद नेता व पूर्व 20 सूत्री सदस्य पिता विजय राय एवं माता प्रीति राय के बड़े पुत्र एकलव्य कुमार जो केंद्रीय विद्यालय का छात्र है ने निखिल भारत संगीत समिति कोलकाता द्वारा आयोजित फाइन आर्ट के बैचलर्स डिग्री की परीक्षा दौरान क्रिएटिव थीम पर एक पेंटिंग बनाई थी जिसे यूनिवर्सिटी द्वारा दूसरा स्थान मिला है। उनकी इस उपलब्धि की जानकारी पाकर बिहार अति पिछड़ा वर्ग राज्य आयोग के पूर्व सदस्य तारकेश्वर ठाकुर, राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अजहर शेख, महात्मा गांधी पुस्तकालय के सचिव लक्ष्मीकांत प्रसाद आदि छात्र की हौसला अफजाई करने उनके आवास पहुंचे।
बिहार अति पिछड़ा वर्ग राज्य आयोग के पूर्व सदस्य तारकेश्वर ठाकुर ने कहा कि इनके हाथों से बने तस्वीरों को देखकर ही पता लगता है कि एकलव्य जी कितने अच्छे आर्टिस्ट हैं। उन्होंने कहा कि हमें बड़ी खुशी है और गर्व हो रहा है कि कटिहार में हमारे बीच के छात्र राष्ट्रीय स्तर पर इतना अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। अंततः कटिहार के छात्र-छात्राओं को संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि बच्चे तो मेहनत करते ही हैं जरूरत है पढ़ाई के साथ-साथ अपने अभिरुचि पर वह कड़ी मेहनत करें कला एवं खेल के क्षेत्र में काफी लोग नौकरी पा रहे हैं सरकार में जगह भी है साथ ही अभिभावकों से उन्होंने स्पष्ट कहा कि बच्चे जिस भी क्षेत्र में अपनी अभिरुचि रखते हैं अच्छा कर सकते हैं उन्हें उचित मार्गदर्शन देकर उसी कार्य क्षेत्र में आगे बढ़ने दें। इस दौरान कटिहार राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अजहर शेख, महात्मा गांधी पुस्तकालय के सचिव लक्ष्मीकांत प्रसाद, रामलखन राय आदि मौजूद रहे।























