नजरिया न्यूज़
संतोष यादव धमदाहा/ पुर्णिया ।
धमदाहा विधानसभा की शिल्पकार सामाजिक न्याय के पुरोधा पूर्व विधायक सूर्य नारायण सिंह यादव का बुधवार की सुबह 5:00 बजे रामबाग स्थित निज अवास में निधन हो गया है। प्रखर समाजवादी एवं शिक्षा के प्रति सजग रहे सुर्य नारायण सिंह यादव 91 वर्ष की आयु में अंतिम सांस लिए। वह अपने पीछे संजय यादव एवं धनंजय यादव के साथ-साथ भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उन्होंने अपने विधायकी काल में रेफरल अस्पताल धमदाहा से लेकर धमदाहा को अनुमंडल बनाने की पुलजोड़ वकालत किया था। साथ ही धमदाहा विधानसभा के सुदूर क्षेत्र माधव नगर में 70 की शुरुआती दशक में रामलाल महाविद्यालय की स्थापना 87 एकड़ जमीन देकर किया तो 1980 में सूर्य नारायण सिंह यादव महाविद्यालय रामबाग की स्थापना भी किया है। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अमीट छाप छोड़ी है। उनके निधन से धमदाहा विधानसभा के साथ-साथ पूर्णिया जिला एवं कई जिला के लोग न सिर्फ मर्माहत हैं बल्कि उनके जाने से समाजवादी विचारधारा के एक और सिपाही के खोने की बात कर रहे हैं। साथी क्षेत्र के लोगों का कहना है कि उनके जाने से जो अपूरणीय छती हुई है वह भविष्य में पूरा नहीं किया जा सकता है। उनके निधन की खबर सुनते ही आसपास के इलाके की लोग की आवास पर पहुंचे हैं तो दोपहर बाद उनके पार्थिव शरीर को उनके पैतृक घर माधव नगर लाया गया है जहां गुरुवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।