नजरिया न्यूज़ रानीगंज/अररिया। रानीगंज प्रखंड के कुपाड़ी मध्य विद्यालय के वर्ग 6 की छात्रा ठंड की वजह से अचानक बेहोश होकर गिर पड़ी । बच्ची को गिड़ते देख शिक्षक एवं बच्चों के द्वारा दौड़कर उसे उठाया गया एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक अनमोल कुमार के द्वारा अन्य शिक्षक की मदद से मोटर साईकिल से बच्ची को घर पहुचाया गया, जहां ग्रामीण चिकित्सक के द्वारा उसे प्राथमिक उपचार किया गया गया एवं इमरजेंसी नम्बर 112 पर डायल कर एम्बुलेंस बुलाकर इलाज हेतु रानीगंज रेफरल हॉस्पिटल भेजा गया जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर पीके मेहता के द्वारा उसका उपचार किया गया ।
फ़ोटो केप्सन ठंड से बेहोश बच्ची को उठाते शिक्षक
ठंड लगने वाले छात्रा का नाम माला कुमारी पिता स्वर्गीय श्यामदेव स्वर्णकार जो कुपाड़ी वार्ड 3 थाना रानीगंज के रहने वाली है जो मध्य विद्यालय कुपाड़ी के वर्ग 6 की छात्रा है ।
आपको बता दे कि अभी बिहार में कड़ाके के शीत लहर चल रही है लेकिन बिना जाड़े की पोशाक दिए ही शिक्षा विभाग बच्चे को विद्यालय बुला रहे है ,सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे अधिकतर गरीब घर के होते है येसे में सरकार को चाहिए कि या तो बच्चों के लिए जाड़े की पोशाक की व्यवस्था की जाय या जब तक तापमान सामान्य न हो जाय तब तक स्कूल ,कोचिंग,आंगनबाड़ी को बंद कर दे।