नज़रिया न्यूज़, रूबी विनीत, अररिया। शुक्रवार को व्यवहार न्यायालय अररिया के पुराने सीजेएम बिल्डिंग मे जिला न्यायाधीश हर्षित सिंह के निर्देश पर डीएलएसए कार्यालय में सीजेएम डिवीजन से जुड़े न्यायिक पदाधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता अवर न्यायधीश सह डीएलएसए सचिव अमरेन्द्र प्रसाद ने की। बैठक में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली व बिहार राज्य सेवा प्राधिकार पटना के आदेशानुसार आगामी 09 मार्च को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के तैयारी व इसकी अपार सफलता को लेकर चर्चा किया गया।
अवर न्यायधीश सह डीएलएसए सचिव अमरेन्द्र प्रसाद ने उपस्थित सीजेएम डिवीजन से जुड़े सभी न्यायिक पदाधिकरियो को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों को निष्पादित हो, इसके लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
अवर न्यायधीश सह डीएलएसए सचिव अमरेन्द्र प्रसाद ने उपस्थित सभी न्यायिक पदाधिकारियों से अपने-अपने न्यायालयों में अधिक से अधिक सुलह योग्य प्रकृति के मामलों को चिन्हित कर यथाशीघ्र नोटिस निर्गत करवाने हेतु चर्चा किये साथ ही चिन्हित मामलों की सूची से जिला विधिक सेवा प्राधिकार को अवगत करवाने की बात कही। इस बैठक में यह भी चर्चा की गई कि पदाधिकारीगण अपने-अपने न्यायालयों में चिन्हित वादों की संख्या को प्रतिदिन मॉनिटर करेंगे और आवश्यक नोटिस निर्गत करवाएंगे।
अवर न्यायधीश सह डीएलएसए सचिव अमरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि यह इस साल का पहला राष्ट्रीय लोक अदालत होने जा रहा है और इसमें अधिक से अधिक वादों के निष्पादन का लक्ष्य रखा गया है। बैठक में सीजेएम शैलेंद्र कुमार सिंह, एसीजेएम-01नीरज कुमार पांडेय, मुन्सिफ़ मो मंजूर आलम, जेएम क्रमशः स्कन्द राज, आसिफ़ नवाज़, राजन कुमार, आशीष आनंद, गजेन्द्र कुमार चौरसिया, विकास कुमार व उदयवीर सिंह आदि मौजूद दिखे।