-अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव व कोषाध्यक्ष के पद का होगा चुनाव
– कुल 06 पदों के लिए 09 उम्मीदवार चुनावी मैदान में खड़े हैं
-87 अधिवक्ता वोटर्स चुनेंगे 06 विभिन्न पदों के अधिवक्ता उम्मदवारो को
– कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव नही होगा, जबकि संघ द्वारा अंकेक्षक व संयोजक के 01-01 पद का चयन सर्वसम्मति से लिया जाएगा
नज़रिया न्यूज़, रूबी विनीत, अररिया। आगामी दो वर्षों के लिए होनेवाले जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव 2024 के मद्देनजर कुल 06 विभिन्न पदों के लिए 09 अधिवक्ता उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। कुल 87 वोटर्स के द्वारा विभिन्न पदों के अधिवक्ता उम्मदवारो के भाग्य का फैसला 24 जनवरी को होगा। इस बाबत चुनाव प्रभारी किशोर कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कुल 06 विभिन्न पदों के लिए 09 उम्मदवारो मे अध्यक्ष के 01 पद के लिए 02 अधिवक्ता उम्मीदवार क्रमशः तपन कुमार बनजी व असीत कुमार वर्मा चुनावी मैदान में डटे हुए है।
इसीप्रकार उपाध्यक्ष के 01 पद के लिए 02 अधिवक्ता उम्मीदवार क्रमशः उदय कुमार मंडल, मो यासीन, महासचिव के 01 पद के लिए 02 अधिवक्ता उम्मीदवार क्रमशः छंगूरी मंडल व सुबोध कुमार कर्ण, संयुक्त सचिव के 02 पद के लिए 03 अधिवक्ता उम्मीदवार क्रमशः अधिवक्ता खुर्शीद अकरम, विजय कुमार भगत व अधिवक्ता परवेज़ आलम, कोषाध्यक्ष के 01 पद के लिए 02 अधिवक्ता उम्मीदवार क्रमशः सुधीर कुमार रॉय व अशोक देसाई चुनावी मैदान में है।
कार्यकारणी के 05 पदों के लिए अब 05 अधिवक्ता उम्मीदवार क्रमशः मनोज कुमार वर्मा, मो मसउद आलम उर्फ पप्प, मो अफ़ज़ल हुसैन, कपिल कुमार चौधरी व प्रकाश कुमार यादव रह गये है, इसलिए कार्यकारिणी सदस्य का चुनाव नही होगा। वही, संघ द्वारा अंकेक्षक व संयोजक के 01-01 पद का चयन सर्वसम्मति से लिया जाएगा।