– 90 लाख रुपए की हुई थी लूट
नज़रिया न्यूज़, विकास प्रकाश, अररिया। मंगलवार के दोपहर समय जिला मुख्यालय अररिया में एक्सिस बैंक लूट कांड मामले में लापरवाही बरतने वाले 2 पुलिस पदाधिकारी और 2 जवानों को एसपी अशोक कुमार सिंह ने निलंबित कर दिया है।
इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए एसपी अशोक कुमार सिंह ने देर शाम 9:30 बजे प्रेस विज्ञप्ति जारी कर प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व वेबपोर्टल डिजिटल मीडिया के संवाददाताओ को संबोधित करते हुए बताया कि घटना के समय शहर की गश्ती में दो पेट्रोलिंग पुलिस पदाधिकारी, जिसमें पुलिस अवर निरीक्षक (SI) और सहायक पुलिस अवर निरीक्षक (ASI) क्यूआरटी दल में मौजूद थे। फिर भी यह उक्त घटना हुई है।
एसपी अशोक कुमार सिंह ने कहा कि इससे यह मालूम हो रहा है कि अधिकारियों व जवानों ने अपने कर्तव्य व दायित्व में लापरवाही बरती है। इसी को देखते हुए एसपी अशोक कुमार सिंह द्वारा एसआई डॉली कुमारी, एएसआई श्याम कुमार और अन्य दो टाइगर मोबाइल जवान क्रमशः रितेश व कुंदन को निलंबित कर दिया है।
उल्लेखनीय रहे कि अररिया नगर थाना क्षेत्र के एडीबी चौक स्थित एक्सिस बैंक में 6 की संख्या में हथियार बंद अपराधियों ने 90 लाख रुपए की लूट की थी। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी पुलिस को चकमा दे कर भाग गए थे। जबकि पुलिस शहर में ड्यूटी पर थी और गश्ती कर रही थी। फिर भी दिनदहाड़े एक्सिस बैंक में ग्राहकों को बंधक बनाकर लगभग 20 से 25 मिनट तक अपराधी उत्पात मचाते रहे। इतना ही नही, गन पॉइंट पर बैंक मैनेजर को अंदर लॉकर के पास ले गए और लॉकर खुलवाने लगे। लॉकर खोलने से मना करने पर अपराधियों ने बैंक मैनेजर के साथ हाथापाई करने के साथ-साथ फायरिंग भी की। इसके साथ ही बैंक में कस्टमर्स को बंधक बनाया और लूटपाट की।
लूटपाट के बाद अपराधी भागने लगे। मौके पर लोगों को डराने के लिए 3 राउंड फायरिंग भी की। हालांकि, गोली किसी को नहीं लगी।
इस घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है।
वीडियो में दिख रहा है कि एक के बाद एक पांच-छह अपराधी हाथ में हथियार लिए बैंक में प्रवेश करते हैं। सभी अपराधी हथियार लिए ग्राहकों को धमकाते और धक्का-मुक्की करते दिख रहे हैं। इस दौरान सभी ग्राहकों के हाथ ऊपर करवा देते हैं और एक कमरे में बंद करते हैं। इसके बाद सभी अपराधियों ने लूटपाट की।