नजरिया न्यूज आकाश बाबा।
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने पर नगर पंचायत रानीगंज के बंगाली टोला स्थित राम जानकी मंदिर में सोमवार को 24घण्टे का रामायण पाठ किया गया।जिसके बाद मंदिर को फूलों से सजा कर दीपों उत्सव धूमधाम से मनाया गया।वही कलावती नगर में लाईव रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लोगों ने देखा।पूरे क्षेत्र में भक्तिभाव में धर्म अनुष्ठान आयोजित हुआ।
मंगलवार को रानीगंज नगर पंचायत में राम जानकी मंदिर पूजा समिति के द्वारा खीर प्रसाद वितरण के बाद भव्य शोभा यात्रा निकाला गया।शोभायात्रा में जय श्रीराम के नारे से पूरे रानीगंज नगर पंचायत का वातावरण गुंजायमान रहा।डीजे बाजा के साथ भक्ति धुन पर सैकड़ो महिला, युवतियों व बच्चों की टोली के साथ राम भक्त जय श्री राम के जयकारे के साथ भक्ति धुन पर जमकर थिरके।शोभायात्रा राम जानकी मंदिर से निकलकर रानीगंज मुख्य मार्ग होते हुए काली मंदिर चौक होते हुए कलावती नगर होते हुए ब्लाक चौक थाना चौक होते हुए पूरा नगर पंचायत का भ्रमण करते हुए फारियानी नदी के पन्नो घाट पर कलश विसर्जित कर जूलूस का समापन किया गया।शोभा यात्रा में देवदास पाल्, आलोक कुमार भारती उर्फ सुमन झा,रणवीर मिश्रा,रौशन कुमार,आजाद जायसवाल,आदित्य दत्ता,हैप्पी नायक,राजीव चौधरी,संजीत राज सहित सैकड़ों युवा व महिलाए शामिल हुए।वहीं जूलूस में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दारोगा पूनम कुमारी,चंदन कुमार,ओमप्रकाश सिंह सहित पुलिस बल मुस्तैद दिखे।