नजरिया न्यूज आकाश बाबा।
रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के फरकिया पंचायत के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय फरकिया में इंटर में कुल 27 बच्चे का नामांकन किया गया था। जिसमें 25 बच्चे का पंजीयन नहीं हो पाने की बात सामने आया है। जिस कारण बच्चे को एक वर्ष का नुकसान उठाना पड़ सकता है। बच्चे के रजिस्ट्रेशन नहीं होने से बच्चे काफी मायूस हैं। इधर जब मामले की जानकारी को लेकर प्रधानाध्यापक हरिलाल उरांव से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो संपर्क नहीं हो पाया। वहीं रानीगंज बीईओ चंदन कुमार प्रियदर्शी ने बताया कि फरकिया,धोबनिया,कुपाड़ी में रजिस्ट्रेशन नहीं होने का मामला संज्ञान में आया है ,वरीय पदाधिकारी को अवगत करवाया जायेगा ,जो दिशा -निर्देश दिया जायेगा उसके अनुसार आगे की कारवाई की जाएगी।
मालूम हो कि उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय कुपाड़ी में 22 छात्र-छात्राओं का पंजीयन नहीं होनी बच्चों का ऐडमिट कार्ड नहीं आया।जिससे छात्र-छात्राओं को प्रैक्टिकल के परीक्षा में शामिल नहीं हो पाया था।आक्रोशित छात्रों ने विद्यालय में ताला बन्दी कर दोषी शिक्षक पर कार्यवाही का माँग किया था।जिस पर जाँच कर विभाग द्वारा तत्कालीन प्रधानाध्यापक रविंद्र कुमार को निलंबित किया गया है।अब देखना है कि बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले फरकिया व धोबनिया के प्रधानाध्यापक पर जाँच कर दोषी पाए जाने पर कार्यवाही होता है या नहीं।