नजरिया न्यूज। भरगामा।
मंगलवार को भरगामा थानाक्षेत्र से सटे सीमा हनुमान नगर सडक पर एक बाईक पर सवार दो बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर भरगामा बंधन बैंक के कलेक्शन एजेंट से 78 लूटपाट कर फरार हो गये। हालांकि लूटपाट के दौरान बदमाशों ने उक्त कलैक्शन एजेंट से मोबाइल व टैब भी छीन लिया था। लेकिन भागने के दौरान वही पर मोबाइल और टैब फेक डाला। हालांकि धटना की सूचना पर भरगामा थानाध्यक्ष मनीष कुमार, एसआई मनोज कुमार सदल बल के साथ धटना पर पहुच गए। परंतु धटनास्थल मधेपुरा जिला के श्रीनगर थाना क्षेत्र मे पड़ जाने के कारण पीड़ित कलेक्शन एजेंट को श्रीनगर थाना भेज दिया गया। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार भरगामा प्रखंड मुख्यालय स्थित बंधन बैंक के कलैक्शन एजेंट बंटी कुमार श्रीनगर थाना क्षेत्र के हनुमान नगर एवं अन्य गांव से राशि कलैक्शन कर जमा करने के लिए वापस भरगामा स्थित बंधन बैंक शाखा लौट रहे थे। इसी क्रम में खजुरी बाजार कोसी प्रोजेक्ट के निकट हनुमान नगर जाने वाली सड़क लक्ष्मीपुर भगवती गांव वार्ड सख्या 6 मे कल्भर्ट के समीप पूर्व से बाइक लगाकर खड़े दो बदमाशों ने हथियार का भय दिखाते हुए 78 हजार बदमाशों ने हथियार के बल पर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया है। पीड़ित कलेक्शन कर्मी बंटी कुमार ने बताया लक्ष्मीपुर भगवती पंचायत के सेटर से रुपए वसूली कर मंगलवार की दोपहर तीन बजे कलैक्शन के रुपए लेकर वसूली के रूपया जमा करने भरगामा लौट रहे थे। इसी क्रम में खजुरी से हनुमान नगर जाने वाली सडक मे वार्ड संख्या 6 कल्भर्ट के पास पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर रुकवाया। उसके बाद पिस्तौल सटाकर व धक्का मुक्की करते हुए उसका रूपया लूट लिया। बताया दोनो अपराधी का चेहरा ढका हुआ था। पीड़ित कलेक्शन कर्मी ने बताया कलेक्शन का 78 हजार
रुपए कलेक्शन से वसूली गई राशि था। जिसे वह भरगामा प्रखंड मुख्यालय स्थित बंधन बैंक शाखा जमा करना था। उसे छीन कर फरार हो गया। बदमाशों की संख्या दो थी। जो एक बाइक पर सवार थे। वही लूट कांड के बाद लूटकांड को अंजाम देने के बाद बदमाश बाइक से भागने में सफल रहा। मामले को लेकर सूचना पर भरगामा के थानाध्यक्ष मनीष कुमार दल बल के साथ धटना स्थल पर पहुंचकर छानबीन किए। लेकिन घटना स्थल श्रीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने के चलते पीड़ित को श्रीनगर थाना भेज दिया गया। इधर भरगामा थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया घटना की सूचना पर वे घटनास्थल पर पहुंचे थे। जहां कलेक्शन कर्मी द्वारा 78 रूपए लूटने की बताया गया। परंतु घटनास्थल मधेपुरा जिला के श्रीनगर थाना क्षेत्र में होने के चलते पीड़ित कलेक्शन कर्मी को श्रीनगर भेज दिया गया है। इधर श्रीनगर थानाध्यक्ष ने मोबाइल पर बताया कि बंधन बैंक कलेक्शन कर्मी द्वारा आवेदन नही दिया गया है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी । इधर पीड़ित कलेक्शन कर्मी बटी कुमार ने बताया मामले को लेकर थाना में लिखित आवेदन दिया जा रहा है।