नजरिया न्यूज। भरगामा।
अयोध्या में भगवान रामलला के विराजमान होने के उपलक्ष में मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय में हर्ष का माहौल है। इसको लेकर मंगलवार को राम भक्तों ने कलश यात्रा निकालकर नगर भ्रमण किया। इस कलश यात्रा मे 501 महिला और युवती श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस दौरान कलश यात्रा से आगे भगवा वस्त्र धारण किए काफी संख्या में युवाओं ने डीजे के धुन पर जय श्री राम का उद्घोष करते नजर आए। वहीं आदि रामपुर पंचायत स्थित प्रसिद्ध लक्ष्मी स्थान मंदिर के तालाब से जल भरकर कलश यात्रा प्रारंभ की गई। तत्पश्चात सुकेला मोड , भरगामा अस्पताल चौक, ब्लॉक चौक सहित विभिन्न गली-मोहल्ले और सड़कों होते हुए वापस खजूरी बाजार स्थित बिलोनिया पहुंचकर कलश यात्रा का समापन किया गया। कलश यात्रा के दौरान लगाये गये जयश्री राम के जयकारे से वातावरण काफी भक्तिमय हो गया। इधर अयोध्या में श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में पैकपार पंचायत के विषहरी स्थान में आयोजित 48 घंटे का अखंड अष्टयाम कीर्तन का मंगलवार को विधिवत समापन हो गया। वहीं इसी परिपेक्ष में महथावा बाजार स्थित बुद्ध चौक के पास बजरंगबली मंदिर में भंडारा का आयोजन किया गया। भंडारा में काफी संख्या में श्रद्धालु भाग लिए। भंडारा को सफल बनाने में छोटेलाल भगत, जय नारायण भगत ,राजीव दास, संजीव भगत, सुशील भगत, सूरज भगत, सीजर साह, छोटू साह, सोनू दास , तेजबल राय , रघुनंदन साह ,हीरा भगत ,राधा दास ,अजय बिहारी ,सन्नी भगत , हजारीलाल, पिंकू दास ,बुलबुल बादशाह, व अन्य ग्रामीण उन्होंने भरपूर सहयोग किया।