नजरिया न्यूज़, नरपतगंज (अररिया)।विकाश प्रकाश।
नरपतगंज थाना क्षेत्र के नाथपुर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से अठारह लाख पचासी हजार रुपये की चोरी के मामले में पुलिस की जांच तेज हो गई है। शनिवार को पटना से एटीएम विभाग के कार्यकारी अभियंता सिद्धार्थ कुमार एवं क्षेत्रीय अभियंता मनोज कुमार नरपतगंज पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने नरपतगंज थाना अध्यक्ष के साथ एटीएम स्थल पर पहुंचकर तकनीकी अनुसंधान किया।
जांच के दौरान एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों की बारीकी से जांच की गई। कैमरों की पोजिशन, रिकॉर्डिंग सिस्टम, हार्ड डिस्क और डाटा बैकअप को खंगाला गया ताकि चोरी की घटना से जुड़े ठोस साक्ष्य जुटाए जा सकें। इसके साथ ही एटीएम मशीन, कैश बॉक्स, लॉकिंग सिस्टम और अन्य तकनीकी पहलुओं की भी जांच की गई। अभियंताओं ने संभावित तकनीकी खामियों को चिन्हित कर रिपोर्ट तैयार करने की प्रक्रिया शुरू की है।
पुलिस के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज को सुरक्षित कर विश्लेषण किया जा रहा है, जिससे चोरों की पहचान में मदद मिलने की उम्मीद है। इस मामले में नरपतगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि तकनीकी जांच और साक्ष्यों के आधार पर जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।























