नजरिया न्यूज़, अररिया। विकाश प्रकाश।
अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था पर रहा विशेष फोकस। अररिया पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने अपने कार्यकाल की प्रमुख उपलब्धियों को साझा करते हुए कहा कि जिले में अपराध नियंत्रण और मजबूत कानून-व्यवस्था उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रही। उन्होंने बताया कि सुनियोजित रणनीति और लगातार निगरानी के माध्यम से अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई की गई, जिससे जिले में सुरक्षा का माहौल बेहतर हुआ।
तस्करी, नशा और अवैध हथियारों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई
एसपी अंजनी कुमार के अनुसार वर्ष 2025 के दौरान अररिया पुलिस ने अपराध और तस्करी के विरुद्ध व्यापक अभियान चलाया। इस दौरान कुल 6,755 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई। अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई में 44 देसी कट्टा व पिस्टल तथा 94 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। वहीं मादक पदार्थों के विरुद्ध अभियान में 2.615 किलोग्राम स्मैक/ब्राउन शुगर और 4,915.86 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया।
पुलिस टीम और जनता के सहयोग से मिली सफलता
शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करते हुए पुलिस ने 23,043 लीटर विदेशी शराब, 17,506 लीटर देसी शराब और 2,197.7 लीटर कफ सिरप बरामद किया। तस्करी में प्रयुक्त 231 से अधिक वाहनों को जब्त किया गया, जिनमें मोटरसाइकिल, कार और ट्रक शामिल हैं। एसपी अंजनी कुमार ने कहा कि ये सभी उपलब्धियां पुलिस टीम के समर्पण और आम जनता के सहयोग से संभव हो सकीं। उन्होंने भरोसा जताया कि आगे भी अररिया पुलिस इसी तत्परता से कानून-व्यवस्था बनाए रखने में जुटी रहेगी।























