एफडीडीआई के कार्यकारी निदेशक सुनील द्विवेदी ने नई शिक्षा नीति पर कार्यशाला में दी जानकारी
मीरा प्रवीण वत्स, विशेष संवाददाता नजरिया न्यूज, 30दिसंबर।
भारत सरकार के “राष्ट्रीय महत्व” के शिक्षण संस्थान एफ़डीडीआई , फुरसतगंज, रायबरेली द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक सुल्तानपुर के सहयोग से जनपद के राजकीय व अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयो के प्रधानाचार्यों का “एक्सपोजर कार्यशाला” का आयोजन 30 दिसंबर 2025 को, राजकीय इंटर कॉलेज, सुल्तानपुर में किया गया। यह कार्यशाला स्कूल के प्रधानाचार्यों को नई शिक्षा नीति-2020 के तहत ऐसे संस्थानो से संबधित जानकारी के लिए था जो स्किल शिक्षा के क्षेत्र मे महत्वपूर्ण काम कर रहे है।
इस कार्यक्रम में डॉ. मनोज तिवारी, प्रधानाचार्य, राजकीय इंटर कॉलेज, सुल्तानपुर, विशिष्ट अतिथि रहे।
इस सम्मेलन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए एफ डी डी आई के कार्यकारी निदेशक श्री सुनील द्विवेदी ने कहा कि नई शिक्षा नीति वोकेशनल शिक्षा स्कूली शिक्षा एवं उच्च शिक्षा का महत्वपूर्ण स्तम्भ है। जैसा कि शिक्षा नीति कहती है कक्षा 6 से आगे स्कूल मे स्किल शिक्षा अनिवार्य है।

सुलतानपुर, यूपी -भारत सरकार का “राष्ट्रीय महत्व” का शिक्षण संस्थान एफ़डीडीआई फुरसतगंज, रायबरेली ने कार्यशाला का किया आयोजन
= जिला विद्यालय निरीक्षक के सहयोग से जनपद के राजकीय व अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयो के प्रधानाचार्यों का “एक्सपोजर कार्यशाला” का आयोजन 30 दिसंबर 2025 को, राजकीय इंटर कॉलेज, सुल्तानपुर में किया गया
इसी को ध्यान मे रखते हुए इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है। जिससे स्कूल प्रधानाचार्य यह जान सके कि उनके आस पास के संस्थान किस स्किल की शिक्षा दे रहे है एवं वे अपने स्कूल के लिए इन संस्थानो से किस प्रकार की सहभागिता कर सकते है। इस कार्यशाला में विभिन्न विद्यालयो से आए प्रधानाचार्यों को फुटवियर एवं फ़ैशन के क्षेत्र मे हो रहे नए प्रयोग एवं तकनीकी से रूबरू कराया गया। जिसे वे अपने छात्रो के साथ साझा करेंगे और छात्रो को सेवा रोजगार तथा व्यवसाय शिक्षा के नए आयामों से अवगत कराएंगे। इस विजिट के माध्यम से एफ़डीडीआई द्वारा स्कूल नेतृत्व तथा छात्रो को नवीनतम कौशलपरक पाठ्यक्रमो के लिए प्रेरित किया गया ताकि उनके सुनहरे भविष्य की आधारशिला रखी जा सके।
इसी अनुक्रम में उन्होंने यह भी बताया की एफ़डीडीआई अपने 4 वर्षीय बी॰डिज़ाइन फ़ैशन डिज़ाइन ,बी॰ डिजाइन फुटवियर डिज़ाइन, बी॰ डिजाइन लेदर लाइफस्टाइल एंड प्रोडक्ट डिजाइन एवं एमबीए रीटेल कार्यक्रमों में प्रवेश हेतु आवेदन आगामी माह से शुरू करेगा। विद्यार्थी इस हेतू संस्थान में मोबाइल नंबर 7310108020 पर श्री वरुण गुप्ता से संपर्क कर सकते हैं।
उन्होंने यह भी बताया की एफ़डीडीआई को आईआईआरएफ रैंकिंग-2025 में डिज़ाइन कैटेगरी के सरकारी संस्थानो में प्रदेश में द्वितीय स्थान एवं देश मे पंद्रहवा स्थान प्राप्त हुआ है, जो गौरव का विषय है।























