अनिल उपाध्याय, पूर्वांचल ब्यूरो नजरिया न्यूज वाराणसी, 7दिसंबर।
1932में स्थापित और संपूर्णनंद विश्व विद्यालय वाराणसी से 1940के दशक से आजतक संबद्ध संस्कृत कालेज पट्टी नरेंद्रपुर, जौनपुर के पते पर संस्कृत महाविद्यालय का प्रथम नवीनीकरण लखनऊ से उपनिदेशक प्रशिक्षण सरयू प्रसाद ने 6.1.2005किया था। सवाल उठ रहा है कि जौनपुर जिले की संस्थाओं का नवीनीकरण डिप्टी रजिस्ट्रार वाराणसी करते हैं तो कबूतरबाज संस्था संस्कृत महाविद्यालय पट्टी नरेंद्रपुर जौनपुर का नवीनीकरण 2005 में संस्कृत कालेज पट्टी, जौनपुर के पते पर उपनिदेशक प्रशिक्षण, उत्तर प्रदेश सरकार सरयू प्रसाद ने लखनऊ से क्यों किया? तत्कालीन उपनिदेशक प्रशिक्षण उत्तर प्रदेश सरकार का भी हाथ भी कबूतरबाजी से कनेक्ट हो रहा है।















