बैरगाछी थाना पुलिस ने गुरुवार को अवैध कोडिन युक्त कफ सिरप के निर्माण और व्यापक बिक्री के सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया। थाना क्षेत्र में नशे से जुड़ी गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही थी। इसी दौरान सअनि परमेश्वर सिंह उग्र के नेतृत्व में टीम सुबह करीब 9 बजे क्षेत्र भ्रमण पर निकली थी कि तभी उन्हें गुप्त सूचना मिली कि सुर्यापुर वार्ड नंबर 15 में मोहम्मद हारुण नामक युवक अपने घर में प्रतिबंधित कफ सिरप की बिक्री कर रहा है और मिलावट कर नकली सिरप तैयार करने का भी काम करता है।
सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम तुरंत बताए गए स्थान पर पहुँची। पुलिस को देखते ही घर से एक युवक भागने लगा, जिसे दौड़कर पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने अपनी पहचान मोहम्मद हारुण (उम्र 23 वर्ष), पिता रमजान, निवासी सुर्यापुर के रूप में बताई। घटना स्थल पर आसपास के लोग भी एकत्रित हो गए थे, जिनमें से दो स्वतंत्र गवाह—मो. इस्तेखार और बाबुल—को पुलिस ने तलाशी प्रक्रिया का साक्षी बनाया।
इसके बाद पुलिस ने हारुण के घर की तलाशी ली। टीन से बने कमरे के अंदर से एक कार्टन में 22 बोतल 100 एमएल की कफ सिरप बरामद हुईं। इसके अलावा जमीन पर रखी 10 सीलबंद 100 एमएल की बोतलें, दो एक-एक लीटर की बोतलों में करीब 2 लीटर मिलावटी घोल, 500 एमएल की एक बोतल में लगभग 100 एमएल केमिकल और एक बोरे में कुल 189 खाली कफ सिरप के डिब्बे भी जब्त किए गए। सभी बरामदगी स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति में की गई और विधिवत जप्ती सूची तैयार की गई।
पूछताछ में हारुण ने स्वीकार किया कि वह प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप के अवैध कारोबार में शामिल है और मिलावटी घोल का उपयोग कर नकली सिरप तैयार करता था। पुलिस ने मौके पर ही उसे गिरफ्तार कर लिया और परिजनों को सूचना दे दी।
बरामद कफ सिरप, रासायनिक पदार्थ और अन्य सामान को थाना लाकर मालखाने में जमा कर दिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और इस अवैध कारोबार से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है। पुलिस टीम इसको नशे के नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई मान रही है, जिससे क्षेत्र में अवैध कफ सिरप की आपूर्ति पर बड़ा असर पड़ेगा।























